
हरिद्वार कथा में गुरु जी ने बताया विशेष उपाय अगर आप रोज बेलपत्र तोड़ने नहीं जा सकते हो तो करें यह उपाय
18 अप्रैल हर की पौड़ी शिवमहापुराण में गुरु जी ने बेलपत्र से संबंध विशेष जानकारी दी जो इस प्रकार है
गुरु जी ने बताया की हम रोज़ बेलपत्र कैसे लाए, कैसे चढाये, रोज़ पेड़ के नीचे नहीं जा सकते तो इसके लिए
एक विशेष उपाय है
रोज़ आप पाठ करते होंगे, कोई चालीसा करते होंगे उस चालीसा में या उस पाठ में बेलपत्र को छुपा लेना है और जब भी आप उस चालीसा का पाठ करो तो बेलपत्र निकाल कर शिवजी को अर्पित कर देना है और जब आप की पूजा पाठ या चालीसा पाठ पूरी हो जाए तब उस बेलपत्र को पुनः उस चालीसा में छुपा के रख देना है ध्यान रखें बेलपत्र खंडित नहीं होना चाहिए ऐसा आप हर दिन करने पर हर दिन आप बेलपत्र शिवजी को चढ़ा पाएंगे और इसका पूर्ण लाभ भी प्राप्त होगा , प्रतिदिन बेलपत्र चढाने का फल आपको प्राप्त होता रहेगा
( नोट – यह उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 18 अप्रैल को , हर की पौड़ी शिवपुराण कथा के दौरान बताया गया था )
जानकारी उपयोगी लगी होती है कमेंट बॉक्स में हर महादेव जरुर लिखे
