About पंडित प्रदीप जी मिश्रा

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के बारे में सम्पूर्ण pandit Pradeep ji mishra biography

नाम – पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा
उपनाम – रघु राम
जन्म – 1980
आयु – 42 वर्ष (2022 तक)
जन्म स्थान – सीहोर, मध्य प्रदेश
पिता का नाम – श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
भाई-बहन – 2 भाई (दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा)
व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय भक्ति कथावाचक
समिति – विट्टलेश सेवा समिति , सीहोर
राशि चक्र – कर्क
डिजीटल मीडिया हेड – समीर शुक्ला 9301430398

पंडित प्रदीप जी मिश्रा ( pandit Pradeep ji mishra )

राष्ट्रीय कथा वाचक संत शिरोमणि पं. श्री प्रदीप जी
मिश्रा का जन्म 16 जून सन् 1977 को जन्म स्थान सीहोर
(म.प्र.) में हुआ। जिला सीहोर के रास्तों से अवाध गति
से चलती यह भक्ति मय धारा शायद जानती भी न थी कि
यह धारा उसे कहां पहुंचाएगी। बस यही पता था कि कुछ
कर गुजरना है चुनौतीयाँ तो घर के बाहर ही खड़ी थी ।
परन्तु पूर्व जन्मों के संस्कार गुरू देव के सानिध्य में ले आए। अब गुरू के आशीर्वाद की वही धारा सरिता बन चुकी है जो श्री मद् भागवत के माध्यम से पूरे राष्ट्र को आत्मिक तृप्ति का अनुभव करा रहे है। जिनके भक्ति मय प्रवचन सुनने को स्नेहिल सदैव आतुर रहते है।

पंडित जी को श्रीमद् भागवत का ज्ञान उस समय प्राप्त हुआ जिस समय श्रीमती गीता बाई पाराशर ने श्रीमद् भागवत पंडित जी के हाथों में दी उन्ही के माध्यम से प्रथम भागवत कथा श्री गोपीकिशन जी चाण्डक के यहां से प्रारम्भ हुई जहां से सीहोर की प्रत्येक माताओं एवं पुरूषों के आत्मिक स्नेह ने एक विशाल व्यास पाठी बना दिया। द्वितीय श्रीमद् भागवत कथा अग्रवाल महिला मण्डल सीहोर द्वारा कराई गई जिसने पं. जी को एक नई राह दे दी।

श्रीमद् भागवत के प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा इन सबसे अधिक पूज्य गुरुदेव श्री विट्ठलेश जी महाराज इंदौर के कर्मठ, निष्ठावान शिष्य हैं, जिन्होने, शिष्यत्व को गरिमा प्रदान की यह संस्कारों का पौधा मिश्रा वंश का वृक्ष है। जिसमें पिता पं. श्री रामेश्वर जी मिश्रा एवं माता गौराणी श्रीमती सीता मिश्रा ने अपने संस्कारों के जलसे सींचा ।

परम् पूज्य गुरुदेव की कई श्रीमद् भागवत कथा, शिव महापुराण, रामायण,नानीबाई के मायरे की कथा कर पूरे राष्ट्र को ज्ञान व भक्ति में डुबोया है एवं कई कार्यक्रमों का लाईव टेलीकाष्ट के माध्यम से भी वैष्णवजनों को लाभ प्राप्त हुआ।

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल पर 23 लाख + सब्सक्राइबर्स है वही उनके फेसबुक पेज पर 13 लाख + फॉलोअर्स है

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के नम्बर :-

ईमेल आईडी – [email protected]
संपर्क नंबर – 70007 12991

पंडित प्रदीप जी मिश्रा फोटो , pandit Pradeep ji mishra photos


Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button