
18 मई जेष्ठ माह बुधवार ” ईलायची और दीपक “से शिव मंदिर में करे यह दिव्य उपाय – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
वेसे की आपको पता ही है कि बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है । आपको केवल हरि चीज गणेश जी को चढ़ानी है , जिससे आपके जीवन में बुध ग्रह से जुड़े जो भी दोष है उससे आपको राहत मिलेगी ।यदि आपका व्यापार सही ढंग से नहीं चल रहा है या आपकी नौकरी से ढंग से नहीं चल रही है , उस नौकरी में आपको बढ़ोतरी नहीं मिल पा रही है और यदि आपकी कोई संतान है जो पढ़ने लिखने में कमजोर है , जिसको ज्ञान की कमी है तो उन सभी लोगों को यह उपाय जरूर करना चाहिए ।
आपको क्या करना है कि आप किसी भी शिव मंदिर में अंदर जाना है , यानी कि आपको बुधवार के दिन से मंदिर में जाना है ।आपको ऐसे शिव मंदिर में जाना है जहां पर शिवलिंग हो ।तो आपको शिव मंदिर जाने से पहले आप अपने साथ कोई भी हरी चीज लेकर जाए । हर चीज में जैसे 2 इलायची , 3 शमी के पत्ते या धुर्वा घास के तिनके इत्यादि आप लेकर जा सकते हैं। इन्हीं चीजों के साथ एक दीपक भी लेकर जाएं और से मंदिर में जाकर दीप प्रज्वलित करें ।दीप प्रज्वलित करने के बाद आपको तीन बार ‘ श्री शिवाय नमस्तुभयम् ‘ का जाप करते हुए जल का पात्र शिवलिंग पर अर्पित कर दें ।और जो आप अपने साथ में जो हरी चीज लेकर आए हैं जैसे इलायची, शमी के पत्ते जो भी उसको आपके पास है उसे शिवलिंग के अग्रभाग पर अर्पित कर दें । एक बात यह जरूर ध्यान रखें कि शिवलिंग पर कोई भी हरी चीज रखने से पहले उस हरी चीज को अपने सीधे हाथों में रखकर मुट्ठी बंद कर ले और ( ओम् गणपते् नमः ) मंत्र का 108 बार जाप करते हुए आपके जीवन में जो भी प्रॉब्लम है जैसे ज्ञान, धन- दोलत की जो भी धारणा है तो आप गणेश जी विघ्नहर्ता से प्रार्थना करनी है कि मेरे जीवन के सारे कष्टों को दूर करें । ऐसे सच्चे मनोयोग के साथ है आप जो भी दो मिलाते हैं शमी के पत्ते लेकर गए हैं इसे आप गणेश जी के स्थान पर रख देना ।और सच्चे मनोयोग के साथ गणेश जी को दंडवत प्रणाम करते हुए मेरे सारे कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करनी है।
यह क्रिया आपको लगातार 5 बुधवार तक करनी है।
हर हर महादेव
