वैशाख उपाय

वैशाख माह “माता अशोकसुंदरी” वाला नया और अचूक उपाय – हरिद्वार कथा में गुरु जी ने दी जानकारी

19 अप्रैल की हर की पौड़ी शिव महापुराण हरिद्वार के कथा के अंतिम दिन में पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने विशेष उपाय बताया है यह उपायअसाध्य रोगों के लिए बताएं है

कैंसर, लीवर, किडनी, डायलिसिस, हड्डी गल रही हो, हड्डी जुड़ नहीं रही हो, असाध्य बिमारी हो गई हो तो विशेष उपाए है और एकदम नया उपाय है और शायद ही इससे आसान उपाय आपको देखने को मिलेगा
आपको बस इतना करना है आपको वैशाख महीने की शिवरात्रि के दिन सुबह मंदिर जाना है, वैशाख महीने की शिवरात्रि 29 अप्रैल को पड़ रही है शिवलिंग पर जल अर्पित करना शुरू करें, इसके बाद अशोकसुंदरी का नाम स्मरण करके शिवलिंग से आ रहे जल को प्राप्त करके ग्रहण करें पर ध्यान रख के नाम आपको माता अशोकसुंदरी का लेना है जब जल ग्रहण करोगे उससे पहले…बस इतना ही करना है… प्रभु पर पूर्ण भाव इन श्रद्धा और विश्वास के साथ यह कार्य करें कैंसर , लीवर , किडनी , डायलिसिस , हड्डी संबंधी बीमारी या अनेक प्रकार के असाध्य बीमारी से मुक्ति पाए , बस मन में श्रद्धा और विश्वास के साथ यह कार्य करें….. श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम

( नोट – यह  उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 19 अप्रैल को , हर की पौड़ी शिवपुराण कथा के दौरान बताया गया था )

जानकारी उपयोगी लगी होती है कमेंट बॉक्स में हर महादेव जरुर लिखे

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button