vastu Archives - पंडित प्रदीप जी मिश्रा https://panditpradeepjimishra.com सिहोर , मध्य प्रदेश Wed, 01 Jun 2022 09:37:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.0 https://panditpradeepjimishra.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-FB_IMG_1631422589491-removebg-preview-1-32x32.png vastu Archives - पंडित प्रदीप जी मिश्रा https://panditpradeepjimishra.com 32 32 196817696 घर की इस दिशा में रखे तिजोरी तो खुल जाएगी सोई किस्मत, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान https://panditpradeepjimishra.com/laxmi-2/ https://panditpradeepjimishra.com/laxmi-2/#respond Wed, 01 Jun 2022 09:37:36 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/laxmi-2/ वास्तु शास्त्र में हर चीज का एक नियम है, कौन सी चीज कहां रखें, कहां न रखें, किस दिशा में क्या होना चाहिए, अगर ये सभी बातें आप मानेंगे तो आपको उचित लाभ मिलेगा, लेकिन वास्तु से जुड़ी गलतियां करने पर आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। ऐसे ही घर की तिजोरी रखने …

The post घर की इस दिशा में रखे तिजोरी तो खुल जाएगी सोई किस्मत, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
वास्तु शास्त्र में हर चीज का एक नियम है, कौन सी चीज कहां रखें, कहां न रखें, किस दिशा में क्या होना चाहिए, अगर ये सभी बातें आप मानेंगे तो आपको उचित लाभ मिलेगा, लेकिन वास्तु से जुड़ी गलतियां करने पर आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। ऐसे ही घर की तिजोरी रखने के लिए भी दिशा होती है, अगर सही दिशा में तिजोरी हो तो घर में बरकत होती है, वहीं गलत जगह तिजोरी होने पर आपको फायदे की जगह नुकसान होने लगते हैं

पूर्व दिशा
वास्तु के मुताबिक पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव और इंद्र देव हैं, इसलिए इस कोने को हमेशा खाली रखना चाहिए, और ऐसा घर बनवाना चाहिए कि सूरज की पहली किरण घर में आसानी से आ जाए। इस दिशा में तिजोरी न बनवाएं।
पश्चिम दिशा
ये दिशा बाथरूम या टॉयलेट बनवाने के लिए अच्छी है, इस दिशा में भी तिजोरी न बनवाएं।

दक्षिण दिशा
वास्तु के अनुसार ये दिशा कभी खाली नहीं छोड़नी चाहिए, लेकिन इस दिशा में टॉयलेट भी आपको नहीं बनवाना चाहिए।

उत्तर दिशा
वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है। इस दिशा में घर की तिजोरी या आलमारी रखना सबसे शुभ होता है। इस दिशा में तिजोरी रखने से घर धन-धान्य से भरा रहता है और मां लक्ष्मी जी की कृपा रहती है।


The post घर की इस दिशा में रखे तिजोरी तो खुल जाएगी सोई किस्मत, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/laxmi-2/feed/ 0 2042
घर में पैसा नहीं आ रहा है तो , इन चीजों को तुरंत घर के बाहर फेंक दें , वरना आ सकती हैं कंगाली https://panditpradeepjimishra.com/vastu-upay/ https://panditpradeepjimishra.com/vastu-upay/#respond Mon, 09 May 2022 15:28:57 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/vastu-upay/ घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जो की वास्तुदोष उत्पन्न करती हैं। घर पर अगर ये वस्तुएं रखी जाएं तो आपको वास्तुदोष के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी या दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता। तो इस स्थिति में आपको बताते हैं किन चीजों …

The post घर में पैसा नहीं आ रहा है तो , इन चीजों को तुरंत घर के बाहर फेंक दें , वरना आ सकती हैं कंगाली appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
घर में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जो की वास्तुदोष उत्पन्न करती हैं। घर पर अगर ये वस्तुएं रखी जाएं तो आपको वास्तुदोष के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति नकारात्मकता, मानसिक तनाव और बीमारी या दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता। तो इस स्थिति में आपको बताते हैं किन चीजों को घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिये। वरना आपको इसके नुकसान झेलने पड़ सकते हैं…

घर में ना रखें कंटीले पौधे
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी घर में बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मकता भी फैलती है।

इस दिशा में ना रखें भारी मूर्तियां
वास्तु के अनुसार बताया गया है कि कभी भी अपने घर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भारी मूर्ति नहीं रखनी चाहिये। ऐसा करने से घर के मालिक पर बोझ बढ़ता है और नकारात्म ऊर्जा भी बढ़ती है।

बिस्तर के नीचें ना रखें ये चीज
बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं।

मंदिर में ना रखें ऐसी मूर्तियां
देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए।
इस तरह की घड़ी बनती है मुसीबतों का कारण
बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।

इस दिशा में अंधेरा लाता है नेगेटिविटी
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अपने घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में कभी अंधेरा नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में अंधेरा होने से पैसों की समस्या बढ़ जाती है और तरक्की भी रुक जाती है।

रोते हुए बच्चे की फोटो
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आप किसी प्यारे से खिलखिलाते बच्चे की तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन रोते हुए बच्चे की फोटो या तस्वीर लगाना अशुभ है। क्योंकि इससे परिवार के लोगों के बीच मनमुटाव पैदा होने के साथ ही घर की सुख-समृद्धि में कमी आती है।


The post घर में पैसा नहीं आ रहा है तो , इन चीजों को तुरंत घर के बाहर फेंक दें , वरना आ सकती हैं कंगाली appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/vastu-upay/feed/ 0 1859
घर में लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए मुख्य गेट पर बना लें सिर्फ ये निशान, होगा सुख-शांति का वास https://panditpradeepjimishra.com/vastu/ https://panditpradeepjimishra.com/vastu/#respond Fri, 06 May 2022 14:20:00 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/vastu/ घर में सुख-शांति और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है. लेकिन कई बार व्यक्ति की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उसे घर में सुख-शांति हासिल नहीं हो पाती. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. इन छोटे-छोटे नियमों को अगर जीवन …

The post घर में लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए मुख्य गेट पर बना लें सिर्फ ये निशान, होगा सुख-शांति का वास appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
घर में सुख-शांति और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है. लेकिन कई बार व्यक्ति की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उसे घर में सुख-शांति हासिल नहीं हो पाती. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. इन छोटे-छोटे नियमों को अगर जीवन में अपना लिया जाए, तो घर की सुख-शांति तो वापस आती ही है. साथ ही, मां लक्ष्मी भी घर में वास करती हैं.

वास्तु शास्त्र में कई नियमों के बारे में बताया गया है, जिनके पालन से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक या ऊं का चिन्ह बना लेने से घर में सुख-शांति का वास होता है.

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर की नॉर्थ-ईस्ट दिशा में पानी का कलश भरकर रखना शुभ होता है.

– घर में सुख-समृद्धि पाने और मां लक्ष्मी के वास के लिए घर के ड्राइंग रूम में ताजे फूलों का गुलदस्ता रख सकते हैं. ऐसा करने से घर की शांति भंग नहीं होती.

– वास्तु के अनुसार रसोई घर में पूजा का स्थान भूलकर भी न बनाएं. ऐसा करने से भी घर की शांति में खलल पड़ता है. और परिवार में कलह-कलेश रहने लगते हैं.

ये भी पढ़ें-  Astro Tips: क्‍या रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? जानें वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

– वास्तु जानकारों के अनुसार बेडरूम में भगवान का या धार्मिक चित्र लगाने से परहेज करें. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से जीवन में शांति खत्म हो जाती है. और व्यक्ति की समस्याएं बढ़ती चली जाती हैं.

– घर में बना पूजा स्थल को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. मंदिर की दीवार शौचालय की दीवार से जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो घर की शांति चली जाती है और मां लक्ष्मी भी ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती.

– घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घर के किसी भी कोने में अंधेरा न करें. हर कोने में दीपक या बल्ब जलाए रखने से वहां से नकारात्मकता का नाश होता है.


The post घर में लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए मुख्य गेट पर बना लें सिर्फ ये निशान, होगा सुख-शांति का वास appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/vastu/feed/ 0 1820
घर से बाहर जाते वक्त पहले कौन सा पैर रखना होता है , सारे काम होगे सिद्ध :- https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips-2/ https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips-2/#comments Sun, 24 Apr 2022 15:09:32 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips-2/ सामुद्रिक शास्त्र में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखें। घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी भी जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाने के लिये अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाये, तो …

The post घर से बाहर जाते वक्त पहले कौन सा पैर रखना होता है , सारे काम होगे सिद्ध :- appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
सामुद्रिक शास्त्र में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखें। घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी भी जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाने के लिये अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाये, तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जायेगा और उसका काम भी अच्छे से बनेगा।

आपने देखा होगा कि घर में जब शादी करके नयी दुल्हन को लाया जाता है, तो उससे सबसे पहले अपना दायां पैर घर के अंदर रखकर चावल से भरे कलश को गिराने के लिये कहा जाता है। इस विधान के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और माहौल में पॉजिटीविटी बनी रहती है, जबकि बायां, यानी उल्टा पैर पहले रखना निगेटिवटी का संकेत है। इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिये, किसी अच्छे काम के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले अपना दाहिना पैर ही घर के बाहर रखें। इससे आपका हर काम बनेगा।


The post घर से बाहर जाते वक्त पहले कौन सा पैर रखना होता है , सारे काम होगे सिद्ध :- appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips-2/feed/ 1 1668
माताएं बहने शाम के समय कभी भी नहीं लगाए झाड़ू , रूठ सकती है माता लक्ष्मी https://panditpradeepjimishra.com/jhadu/ https://panditpradeepjimishra.com/jhadu/#respond Fri, 22 Apr 2022 11:45:41 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/jhadu/ हमारे शास्त्रों में न जानें कितनी ऐसी बातों का जिक्र है जिसका संबंध हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है। जैसे आपने घर के बड़ों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि रात के समय नाखून मत काटो, बाल कटवाने के लिए शास्त्रों के अनुसार सही समय रात न होकर सुबह ही है, भोजन करते …

The post माताएं बहने शाम के समय कभी भी नहीं लगाए झाड़ू , रूठ सकती है माता लक्ष्मी appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
हमारे शास्त्रों में न जानें कितनी ऐसी बातों का जिक्र है जिसका संबंध हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है। जैसे आपने घर के बड़ों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि रात के समय नाखून मत काटो, बाल कटवाने के लिए शास्त्रों के अनुसार सही समय रात न होकर सुबह ही है, भोजन करते समय यदि बाल निकल आए तो उसे बीच में ही छोड़ देना चाहिए और इन सबसे ज्यादा खास कि रात के समय भूलकर भी झाड़ू न लगाएं नहीं तो माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं।

झाड़ू लगाने का सही समय

शास्त्रों के अनुसार दिन के पहले चार ‘पहार’ घर में झाड़ू लगाने का सही समय है। इस बीच, रात के चार पहरों को झाडू लगाने का अच्छा समय नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है और यदि आप इस समय घर में झाड़ू लगाती हैं तो आप घर के कूड़े को बाहर करने की जगह लक्ष्मी जी को घर से बाहर करती हैं। वास्तु की मानें तो घर को साफ़ रखना जरूरी है और यह सकारात्मक ऊर्जा को घर में लाता है। लेकिन जब हम सही समय पर सफाई नहीं करते हैं तो ये नकारात्मकता को न्योता देता है।

शाम को झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है


वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है जिससे धन की देवी परेशान होती हैं और धन की कमी होने लगती है। शाम के समय घर से कूड़ा निकालने या झाड़ू से कूड़ा इकठ्ठा करने से घर में अलक्ष्मी का निवास होता है और वह घर कभी भी उन्नति नहीं कर पाता है।

शाम को झाड़ू लगाने से क्यों रूठ जाती हैं माता लक्ष्मी

ऐसा माना जाता है कि शाम या रात में अथवा अंधेरा होने के बाद झाड़ू और पोछा लगाने से देवी लक्ष्मी घर से चली जाती हैं। रात के चार घंटे घर में झाडू लगाने से घर में नकारात्मकता फैलती है और धन की देवी मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं, जिससे घर में धन की आवाजाही प्रभावित होती है और धन की हानि के योग बनते हैं।

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

The post माताएं बहने शाम के समय कभी भी नहीं लगाए झाड़ू , रूठ सकती है माता लक्ष्मी appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/jhadu/feed/ 0 1641
पूजा के दौरान घंटी बजाते समय यह गलती बिल्कुल ना करे , इन बातो का रखे ध्यान https://panditpradeepjimishra.com/ghati/ https://panditpradeepjimishra.com/ghati/#respond Wed, 20 Apr 2022 16:28:52 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/ghati/ वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. पूजा-पाठ के दौरान हम बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं, जिनका हमें पूरा अर्थ नहीं पता होता. लेकिन फिर भी हम करते हैं. इसी में से एक है पूजा के दौरान घंटी बजाना. वास्तु के अनुसार पूजा घर में घंटी बजाने से घर में सकारात्मकता आती …

The post पूजा के दौरान घंटी बजाते समय यह गलती बिल्कुल ना करे , इन बातो का रखे ध्यान appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. पूजा-पाठ के दौरान हम बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं, जिनका हमें पूरा अर्थ नहीं पता होता. लेकिन फिर भी हम करते हैं. इसी में से एक है पूजा के दौरान घंटी बजाना. वास्तु के अनुसार पूजा घर में घंटी बजाने से घर में सकारात्मकता आती है. इससे घर में बरकत होती है. वहीं, अगर वास्तु के अनुसार चीजों को न किया जाए, तो घर में निगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है.

▪वास्तु जानकारों का कहना है कि पूजा के समय सदैव घंटा या घंटी बजाना शुभ माना गया है. यहां तक कि मंदिर के बाहर घंटियां लगाने की परंपरा भी काफी पुरानी है. बिना घंटी बजाए की गई आरती को अधूरा माना जाता है. मान्यता है कि घंटी बजाने से एक विशेष प्रकार की ध्वनि निकलती है. इसे बजाने से घंटी की आवाज पूरे वातावरण में गूंजती है. भगवान की पूजा और आरती के समय घंटी बजाने से इसकी ध्वनि वातावरण को प्रभावित करती हैं और मन शांत, पवित्र और सुखद होता है.

▪कहते हैं कि घंटी बजाने से देवताओं के समक्ष आपकी हाजिरी लगती है. ऐसा कहा जाता है कि पूजा के दौरान घंटी बजाने से देवी-देवताओं की मूर्तियों में चेतना जागृत होती है जिसके बाद उनकी पूजा और आराधना अधिक फलदायक और प्रभावशाली बन जाती है.

▪इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है कि इससे सकारात्मक शक्तियों का प्रसार होता है. और नकारात्मक ऊर्जा का निष्कासन होता है. घंटे की ध्वनि मन का शांत करती है.

▪वास्तु जानकारों का मानना है कि देवताओं की प्रसन्नता के लिए भी घंटी बजाई जाती है. देवी- देवताओं को घंटा, शंख और घड़ियाल आदि की आवाज काफी पसंद होती है. इससे देवता प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.

▪पूजा घर में घंटी की गंध, अक्षत और पुष्प से पूजा करनी चाहिए. मन्त्र है – ‘ॐ भूर्भुव: स्व: गरुड़ाय नम:’.


The post पूजा के दौरान घंटी बजाते समय यह गलती बिल्कुल ना करे , इन बातो का रखे ध्यान appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/ghati/feed/ 0 1614
बेहद अशुभ होते हैं ये 3 पौधे, भूलकर भी अपने घर में न लगाएं https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips/ https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips/#respond Sun, 17 Apr 2022 03:21:14 +0000 https://panditpradeepjimishra.com/vastu/ ज्यादातर लोगों को अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक होता है। पेड़ पौधे लगाने से हमें सकरात्मक ऊर्जा मिलती है। ज्यादातर लोग अपने गार्डन, टेरिस लॉन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फूल  और पौधों को लगाते हैं। वास्तु शास्त्र  के मुताबिक, कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख …

The post बेहद अशुभ होते हैं ये 3 पौधे, भूलकर भी अपने घर में न लगाएं appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
ज्यादातर लोगों को अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक होता है। पेड़ पौधे लगाने से हमें सकरात्मक ऊर्जा मिलती है। ज्यादातर लोग अपने गार्डन, टेरिस लॉन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फूल  और पौधों को लगाते हैं। वास्तु शास्त्र  के मुताबिक, कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख और समृद्धि बनी रहती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ फूल और पौधे ऐसे भी होते हैं जिनको वास्तु की दृष्टि से अशुभ  माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार किन फूल-पौधों को घर में लगाने से परिवार के लोगों पर बुरा असर पड़ता है और किन – किन दिकत्तों का सामना करना पड़ता है।

नींबू या आंवले का पेड़ न लगाएं:-

वास्तु के मुताबिक, घर के अंदर या मुख्‍य द्वार के सामने नींबू या आंवले का पेड़ लगाना अशुभ माना जाता है। इन पौधे में कांटे होते हैं, कहां जाता है कि ये घर में कलह का कारण बन सकते हैं।


मेहंदी का पेड़:-


वैसे तो हाथों की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देता है। माना जाता है कि इस पौधे में बुरी आत्माओं का वास होता है। वास्तु के मुताबिक, इस पौधे को घर में लगाने से घर में निगेटिविटी रहती है। घर में हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है।


कपास के पौधे:-

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक, कपास का पौधा बहुत ही अशुभ माना जाता है। वैसे तो ये पौधा दिखने में खूबसूरत होता है, लेकिन कई बार ये आपके लिए दुर्भाग्‍य का कारण बन जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से पैसे की तंगी कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है।


The post बेहद अशुभ होते हैं ये 3 पौधे, भूलकर भी अपने घर में न लगाएं appeared first on पंडित प्रदीप जी मिश्रा .

]]>
https://panditpradeepjimishra.com/vastu-tips/feed/ 0 1557