
13 मई प्रदोष शाम को करे 31 चावल के दाने वाला महाउपाय” सारी विपदा होगी दूर – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
श्री शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव ..आज है 13 मई और आज वैशाख मास की पवित्र शुक्र प्रदोष। इस प्रदोष में आपको 31 चावल के दाने वाला महत्वपूर्ण उपाय करना है यदि आपके घर में छोटी या बड़ी परेशानियां आती ही रहती है या एक परेशानी पूरी होती है तो दूसरी आ जाती है तो इस तरह के संकट से उबरने के लिए आज के दिन आपको विशेष उपाय करना है ।
आज की शुक्र प्रदोष में कई महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं और आज का शुक्र प्रदोष का समय शाम को 7:04 से लगाकर रात्री 9 बजकर के 9 मिनट तक रहेगा इस प्रदोष समय में यदि आप कोई उपाय करते हैं तो इसका फल कई गुना मिलता है तो सबसे पहले इस उपाय को करने के लिए आपको एक कलश लेना है और उसमें पवित्र जल भर देना है और साथ ही साथ 31 चावल के दाने आपको पास के शिव जी के मंदिर जाकर रख देना है अब आपको 31 जो चावल के दाने लिए है वह टूटे हुए नहीं होने चाहिए और इस कलश में आपको एक एक करके चावल के दाने इस कलश जिसमे जल भरा हुआ है उसमे “इदम अक्षतओम नमः शिवाय मंत्र” का जाप करते हुए चावल के दाने इस कलश में डालना है और फिर 31 चावल के दाने कलश में डालने के बाद इस जल को आप शिवलिंग पर अर्पित करते हुए “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ” या “ओम नमः शिवाय मंत्र” का उच्चारण करें ।आज के शुक्र प्रदोष के जिसमें कई शुभ योग बन रहे हैं इसमें यह उपाय जरूर करें ।
