नवरात्र

धन हानि से है परेशान तो नवरात्रि में करे ये आसान उपाय

नवरात्रि के शुभ दिनों में अगर कुछ खास उपायों को कर लिया जाए, तो वे जल्दी असरदार होते हैं. अक्सर लोगों को देखा है कि वे मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करते हैं. लेकिन उन्हें इस मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता. फिजूलखर्ची, धन हानि आदि के कारण व्यक्ति पैसों की तंगी से गुजरता है. लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नवरात्रि का समय एकदम उत्तम है. 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इसके दौरान अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के साथ अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी.

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की भी अराधना करें. इससे जीवन में पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है. चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाएगा. आइए जानते हैं वह कौन से उपाय हैं जिनसे आपको लाभ मिल सकता है.

  • धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में सुबह-शाम मां अम्बे की आरती के साथ मां लक्ष्मी की आरती अवश्य करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. साथ की मां लक्ष्मी की अराधना करें.
  • मां लक्ष्मी का प्रिय भोग खीर का भोग अवश्य लगाएं. इसके अलावा, दूध से बनी सफेद मिठाइयों को भोग लगाने से भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती

घर के मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक

नवरात्रि की शुरुआत होते ही घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाना चाहिए. इससे घर में फैली नकारात्मकता दूर होती है. मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाने से सकारात्मकता का प्रवेश होता है और हर काम में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही भगवान गणेश का चित्र भी लगा सकते हैं जिससे आपके रुके हुए सारे काम गतिशील हो जाएंगे.

माता लक्ष्मी के पैर बनाएं

नवरात्रि के दिनों में घर के प्रवेश द्वार पर माता लक्ष्मी के पैर बनाना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है

नवरात्रि में जाएं मां लक्ष्मी के मंदिर

नवरात्रि के अवसर पर माता लक्ष्मी के दर्शन करने के लिए लक्ष्मी मंदिर जाना चाहिए. इस दौरान केसर के साथ पीले चावल लेकर जाएं और मंदिर में अर्पित करें. ऐसा करने से घर में आ रही हर तरह की बाधाओं से छुटकारा मिलता है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर ज़रूर करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button