
6 मई शुक्रवार को करे ” अपार धन प्राप्ति उपाय ” नर्मदा शिव महापुराण कथा नया उपाय :-
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की की मां नर्मदा शिव महापुराण कथा जो कि नर्मदापुरम में चल रही है कथा के दौरान गुरूजी ने धन प्राप्ति का बहुत आसान उपाय बताया है जो कि इस प्रकार है:-
शुक्रवार का दिन होता है माता लक्ष्मी जी का और माता लक्ष्मी जी को अत्यंत प्रिय है कमल पुष्प , ऐसे में गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने धन प्राप्ति या लक्ष्मी प्राप्ति के लिए एक विशेष उपाय बताया है जो की कमल पुष्प या कमल गट्टे से संबंधित है। गुरुजी ने बताया है शिवलिंग पर अगर आप कमल पुष्प वाला जल मतलब थोडी देरर कमल पुष्प को डूबोकर निकाल लो वह जल , या फिर कमल पुष्प के बीज को कहते हैं कमल गट्टा , जो आपको किराने की दुकान में मिल जाएगा इस कमल गट्टे को जल में डूबोकर थोड़ी देर में निकली और शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर यह जल अर्पित कर दो ।ऐसा करने से आप पर महादेव के साथ साथ माता लक्ष्मी की भी अपार कृपा होती है और धन प्राप्ति के सुयोग बनने लगते हैं
( नोट – यह जानकारी पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 05 मई, मां नर्मदा शिव महापुराण कथा के दौरान बताई गई थी )