एकादशी उपाय

12 मई गुरूवारी एकादशी “1 लोटा जल व गुड़” चुपचाप यहाँ डाल दे किस्मत चमक उठेगी- Pradeep ji mishra

श्री शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव , आज 12मई को है मोहिनी एकादशी , मोहिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है तथा आज गुरुवार भी है गुरुवार का दिन भी भगवान विष्णु को समर्पित है एवं वैसाख का पावन महीना चल रहा है जो भी भगवान विष्णु को समर्पित है तो आज के दिन खास संयोग बन रहा है इसलिए यदि आप भगवान विष्णु की आराधना या पूजा करते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है तथा आर्थिक समस्या भी दूर होती है तो आज के दिन आपको एक विशेष उपाय करना है क्योंकि आज हर्षण योग तथा कई दुर्लभ संयोग इस मोहिनी एकादशी को बन रहे हैं यह उपाय आपको सुबह से लेकर शाम तक इसके बीच करना है रात्रि से पहले यह उपाय जरूर कर ले

यदि आप के आर्थिक समस्या हो या धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो यह विशेष उपाय आपको मोहिनी एकादशी के दिन करना है तो सबसे पहले आपको या तांबे का कलश या स्टील का कलश लेना है और उसमें पवित्र जल भर देना है जल भर देने के साथ-साथ उसमें थोड़ा सा गुड़ डालना है और थोड़ा सा हल्दी डालनी है ,  हल्दी तथा गुड मिश्रित जल को आप अपने समय के आस पास या मंदिर पर कही भी जहां पीपल का वृक्ष हो उसके पास ले जाकर पीपल को बिना छुए हुए पीपल को जल अर्पित कर देना हल्दी तथा गुड मिश्रित जल को पीपल में अर्पित करते समय “ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र ” का जाप करना है तथा पूर्ण विश्वास तथा श्रद्धा के साथ ही उपाय करना है गुरुवार के दिन आज का यह उपाय बड़ा महत्वपूर्ण उपाय है भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी दोनों इससे प्रसन्न होगे तथा आपकी आर्थिक समस्या का भी समाधान होगा यदि आपको यह जानकारी उचित लगी हो तो कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभयम तथा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button