गणेश चतुर्थी 2022 : जाने इस बार कब होगी गणेश जी की स्थापना, कब है गणेश चतुर्थी

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रपद अर्थात भादौ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होती है। कुछ जगह तीन दिन के लिए और कुछ जगह 10 दिन के लिए गणेश स्थापना करने के बाद विसर्जन होता है। सप्तमी या अनंत चतुर्दशी के दिन मूर्ति का विसर्जन होता है।
गणेश चतुर्थी 2022 तिथि ( ganesh chaturthi date 2022)
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 30 अगस्त मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर हो रहा है और 31 अगस्त बुधवार को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा.
गणेश चतुर्थी 2022 पूजा मुहूर्त ( ganesh chaturthi muhrat)
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की पूजा का समय दिन में 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा के लिए आपको 02 घंटे 33 मिनट का समय प्राप्त होगा.
इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 12 मिनट तक है. यह योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है.
गणपति स्थापना और विसर्जन
31 अगस्त को गणपति स्थापना किया जाएगा. आप पूजा मुहूर्त में 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे के बीच गणपति स्थापना कर सकते हैं. इसके बाद 09 सितंबर दिन शुक्रवार को गणेश चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन होगा
ऐसे करें पूजा पाठ
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन कई भक्त भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करके 10 दिनों तक इस मूर्ति की पूजा करते हैं, वहीं अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ भक्त एक दिन, 3 दिन और 7 दिन तक भगवान गणेश की प्रतिमा का श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा मोतीचूर और बेसन के लड्डू भी भगवान गणेश के सबसे प्रिय हैं।
गणेश चतुर्थी का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था. इस वजह से हर साल इस तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन गणेश जयंती या गणेश जन्मोतसव मनाया जाता है.