उपाय

20 अगस्त शनिवार शाम को गोगा नवमी 1 बेलपत्र के उपाय से सारे अटके हुए काम होंगे – Pradeep ji mishra

“श्री शिवाय नमः स्तभ्यम “
।।हर हर महादेव।।
आज का जो उपाय ह वो कार्य सिद्ध उपाय है।
जिसमे सभी कार्य में सफलता मिलेगी।एक बेल पत्र का आसान सा उपाय है।

ये उपाय जब आप कोई जरूरी कार्य के लिए जा रहे हो जैसे नोकरी की तलास ,या किसी रिश्ते के लिए या कोई भी जरूरी काम जिसमे आप पूर्ण सफलता का प्रयास हो।
आप किसी भी दिन या वार आप बाहर जा रहे हो तो पहले आपको जाना है शिव मंदिर, जिस पर चढ़ी हुई बेल पत्र को उठना है। और थोड़ा सा जल लेकर उसको शुद्ध कर ले ।
उसके बाद वो पत्र आप शिव को चढा ले ।
जिसमे ध्यान रखें कि पत्र की डंडी जल धारा की तरफ होनी चाहिए। चिकनी वाली साइड शिव आधारित होनी चाहिए।
अब आपको प्रार्थना करना है मां पार्वती ,श्री गणेश ,अशोक सुंदरी के साथ साथ भगवान शिव के बिंब बना दे ।
और वो बेल पत्र को उठना है फिर प्रार्थना करना है की में जिस कार्य के लिए जा रहा हूं वो सफल हो। आपको बेल पत्र साथ में ही लेना है। जिसमे ध्यान रखें कि पत्र कई भी मुड़ना और फटना नही है। जब कार्य पूर्ण हो तब वापस पत्र धो कर चढा ले।
“श्री शिवाय नमः स्थभ्यम”
।। हर हर महादेव।।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button