Uncategorized

17 मई जयेष्ठ माह के पहले मंगलवार को 1 कपुर और 2 लौंग से एक अचुक उपाय – पंडित प्रदीप जी मिश्रा

17 मई जयेष्ठ माह के पहले मंगलवार को 1 कपुर और 2 लौंग से एक अचुक उपाय – पंडित प्रदीप जी मिश्रा

श्री शिवाय नमःस्तुभयम हर हर महादेव …आज है जेष्ठ मास का प्रथम दिन और आज मंगलवार का दिन आज के इस पवित्र दिन में हनुमान जी का यह टोटका आप सभी दुखों को करेगा दूर।  यदि आपके जीवन में परेशानी बढ़ जाती है यानी कि चारों तरफ से अंधेरा छा गया है आप एक ऐसे दलदल में फंसे हुए हैं जहां से आप को कोई रास्ता दिख ही नहीं रहा है  तो आप विपदा के समय संकट मोचन का सहारा लेना है यानी कि आप को हनुमान जी की स्मरण करना चाहिए।

केसी भी पीड़ा हो , केसी भी परेशानी हो , मंगलवार के दिन कपुर और लौंग से एक अचुक उपाय करना है जीवन के हर कष्ट दूर हो जाएंगे |  हिन्दू धर्म में हम जब भी पुजा करते हैं , कुछ भी क्रिया करते हैं  तो उसमें कपुर पुजा में अवश्य होता है यानी कि कपुर का प्रयोग जरुरी माना जाता है ।
जब भी देखेंगे कि हमारे घर में हवन या पुजा होती है तो उसमें कपुर जरुर उपयोग में आता है । अगर कपुर को घर में नियमित रूप से जलाया जाये तो घर की सारी  नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है ।

आप किसी भी मंगल या शनिवार के दिन हनुमान जी शरण मे जाकर यह कपुर और लौंग का उपाय आप को जरूर करना चाहिए । मंगलवार की रात यानी सुर्य अस्त के बाद आप को एक कपुर का टुकड़ा लेना है , और एक माटी का दीपक लेना है उस कपुर के टुकड़े को माटी के दीपक के अन्दर रख लेना है और साथ ही साथ आप को 2 लौंग लेना है उस लौंग को आप अपने हाथ में रखकर मिट्ठी बन्द कर के आप की जो भी समस्या है आप को उस समय बोल देनी है । और बाद में यह दोनों लौंग कपुर के उपर रख देना है और बाद में आप को कपुर जला देना है और यह जलते हुए कपुर को लेकर पुरे घर के अन्दर घुमान है ताकि आप के घर की नकारात्मक ऊर्जा दुर हो जाए , घन की जो मुश्किलें और परेशानी है वो भी दुर हो जाए । यदि आप के घर में चांदी की कटोरी है तो उस लौंग और कपुर को  उस चांदी की कटोरी में जला देना चाहिए , नहीं तो आप थाली में भी जला सकते हैं । जीवन में घन संबंधित परेशानी हो समाप्त करने के लिए , सुख और शांति को प्राप्त कराने के लिए आप को यह उपाय जरूर करना चाहिए । आप नहाने के समह पानी में कपुर का तेल डालकर या कपुर को पीसकर उस पानी में डाल कर स्नान करने से आप और आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। यदि आप के घर में लड़ाई झगड़े ज्यादा हो रहा है तो कपुर की छोटी टुकड़ी को‌ लेकर घी में डुबोकर उस को आप को जला देना है । जेसे ही यह पुरी जल जाती है तो पीछे बची राख को पानी में मिलाकर पुरे घर में छाट देना है जिससे आप की हर समस्या दुर हो जाएगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button