shiv

13 अप्रैल, गुरु जी ने हरिद्वार आने से पहले क्यों किया “सावधान” – हर की पौड़ी शिवमहापुराण कथा

13 अप्रैल को हरिद्वार में शुरू हुई गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा में गुरु जी ने एक विशेष बात कहि है जो कि इस प्रकार है स्कंद पुराण में जो तीर्थ कांड जाता है इसमें पुरियो का जो वर्णन आता है उसमें लिखा है सारे तीर्थ में जाकर  दान करो , नाम जाप करो ,  भजन करो दीपदान करो उसका फल आपको दुगना मिलेगा मतलब तीर्थ में जो भी अच्छे कर्म करोगे उसका फल आपको दुगना मिलेगा पर शिव महापुराण की कथा कहती है स्कंद पुराण कहता है सप्त पूरियो में किया गया कोई भी दान कोई भी पुण्य का फल आपको दुगना नहीं हजार गुना होकर मिलता है पर इसके बाद गुरु जी ने कहा जो भी हरिद्वार , उज्जैन , द्वारका काशी या कोई भी पूरी में आना चाहता है तो आने से पहले सावधान हो जाओ क्योंकि जैसे यहां पुरियो में आकर आपके किए गए पुण्य का फल आपको हजार गुना होकर मिलता है वैसे ही अगर आप यहां पर कोई पाप कर देते हैं कोई झूठ बोल देते हैं तो यहां पर किए गए पाप का फल आपको लाख गुना  मिलता है आशा करता हूं गुरु जी की जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं या  हर हर महादेव लिखना करना ना भूलें

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button