
18 अगस्त गुरूवार जन्माष्टमी को 1 चुटकी हल्दी से करे उपाय होगी मनोकामना पूरी – Pradeep ji mishra
श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम हर हर महादेव देखिए भाद्र पद मास के कृष्णपक्ष के अष्टमी तिथि यानी जन्माष्टमी एक चुटकी हल्दी से अचूक उपाय करना है गुरुदेव की ये कथा सुनके समझाने का पूरा प्रयास करूंगा ये उपाय आठहृह या उन्तीस तारिक को करना है किस प्रकार उपाय करना है देखिए आठहरा तारिक को रात को 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी 19 तारिक को रात को 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी अष्टमी तिथि उधिया काल की होती है लेकिन भगवान शिव और कृष्ण जन्म रात्रि में हुआ था इसीलिए आप ये उपाय 18 या 19 तारिक को कर सकते हैं जैसे आपकी इच्छा ।18तारिक को एक आटे का दीपक लेना है बिना नमक के आटे से दीपक बनाए इसमें गोल बत्ती लगानी ह उसमे आपको घी भरना है साथ में एक चुटकी हल्दी लेना है दीपक के अंदर हल्दी डालना है “ओम कलि कृष्णय नम ” ये दीपक रात को 10 बजकर 20 मिनट पर प्रजलन करना है नितीथ पूजा की अवधि 18 अगस्त को रात को 12 बजकर 47 मिनट पर ये निश्चित पूजा की अवधि है उस समय आप दीपक परजलित कर सकते है जब हल्दी वाला दीपक जलता है तो आसपास का क्षेत्र स्कारात्मक हो जाता है वहा पर आप “ओम नम भगवते वासुदेवाय नमः ” और “ओम कलि कृष्णाय नम ” 108 बार जाप करना है आपकी जो भी मनोकामना ह जो शादी विवाह की या घर में कलेस हो या धन की कमी जो भी ह ये उपाय आपको 18 तारिक को करना है और 19 तारिक को अष्टमी तिथि ह हमारे धर्म में उधीया अष्टमी हमारे धर्म शास्त्र । 19 तारिक को तांबा का बर्तन में जल भरना है उसमे एक चुटकी हल्दी डालना है और ये जल तुलसी में समर्पित कर देंगे इस प्रकार #
“ओम नमो भगवते वासुदेवायनम ” का कप करना ह अर्पण कर देंगे इस प्रकार हमारी सभी मनोकामना पूरी होगी ।
।।हर हर महादेव।।
