हनुमान जयंती पर महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे करें पूजा

हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को देश भर में हनुमान जयंती मनाई जाती है। हिंदू धर्म से जुड़े लगभग हर घर में इस दिन बजरंगबली की पूजा होती है और उनको भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी संकट दूर कर देते हैं। साथ ही यह भी माना जाता है क बजरंगबली की पूजा में जरा सी चूक होने पर हम संकटों से घिर भी सकते हैं। खासकर महिलाओं को बजरंगबली की पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं क्या हैं ये खास बातें…
इन बातों का रखे ध्यान
▪️महिलाओं को हनुमानजी पूजा करते समय उनकी मूर्ति या फिर उनकी तस्वीर को कहीं भी स्पर्श नहीं करना चाहिए। बजरंगबली को बाल ब्रह्मचारी माना गया है। इसलिए महिलाओं को बजरंगबली को स्पर्श करने की मनाही होती है। दूसरी ओर महिलाओं को माता का भी दर्जा प्राप्त है, इसलिए भी महिलाओं को बजरंगबली को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
▪️हनुमानजी की पूजा में पंचामृत का प्रयोग नहीं किया जाता है। कभी भी ऐसा न करें और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि महिलाएं हनुमानजी को सिंदूर न चढ़ाएं।
महिलाओं को बजरंगबाण का पाठ नहीं करना चाहिए। महिलाएं चाहें तो मन ही मन हनुमान चालीसा पढ़ सकती हैं।
▪️महिलाओं को बजरंगबली को कभी भी वस्त्र, जनेऊ, चोला और यज्ञोपवीत नहीं अर्पित करना चाहिए। अगर आपको ऐसा करना भी है तो घी के किसी पुरुष के हाथ से आप चोला चढ़वा सकती हैं।
▪️हनुमानजी की पूजा में या फिर व्रत करने में नमक का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बजरंगली नाराज होते हैं।
▪️बजरंगबली की पूजा में भूलकर भी काले या फिर सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करना गलत है।
हनुमानजी की पूजा वाले दिन लाल या फिर पीले कपड़े ही पहनें।
– चोला चढ़ाना महिलाओं के लिए वर्जित है. यदि आप इस कार्य में पति का सहयोग करना चाहती हैं तो हनुमान बाबा के चोले का सामान अपने हाथों से पति के हाथ में सौंपें. कुंआरी कन्याएं पंडित को चोले का सामान देकर बाबा को चढ़वा सकती हैं, लेकिन स्वयं इसे न चढ़ाएं.
– हनुमान बाबा की पूजा में स्वच्छता का विशेष खयाल रखें. महिलाएं पीरियड के समय बाबा के किसी सामान को स्पर्श न करें.
– पुरुष चोला चढ़ाने के बाद हनुमान बाबा के चरणों का सिंदूर लेकर घर आएं और मुख्यद्वार के बीच में एक स्वास्तिक बना दें. इससे घर की सभी संकटों से रक्षा होती है.
-हनुमान जयंती कब है,हनुमान जयंती के दिन है,हनुमान जयंती के लिए चालीसा का उपाय,हनुमान जयंती के लिए उपाय पंडित प्रदीप मिश्रा,पंडित प्रदीप जी मिश्रा शिव महापुराण कथा,शिव महापुराण कथा उपाय हनुमान जी भजन

शिवमहापुराण पुस्तक अपने फोन में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए नंबर पर ” श्री शिवाय नमः स्तुभ्यन लिखकर ” भेजे only WhatsApp Messenge – 7665596994