
माताएं बहने शाम के समय कभी भी नहीं लगाए झाड़ू , रूठ सकती है माता लक्ष्मी
हमारे शास्त्रों में न जानें कितनी ऐसी बातों का जिक्र है जिसका संबंध हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है। जैसे आपने घर के बड़ों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि रात के समय नाखून मत काटो, बाल कटवाने के लिए शास्त्रों के अनुसार सही समय रात न होकर सुबह ही है, भोजन करते समय यदि बाल निकल आए तो उसे बीच में ही छोड़ देना चाहिए और इन सबसे ज्यादा खास कि रात के समय भूलकर भी झाड़ू न लगाएं नहीं तो माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं।
झाड़ू लगाने का सही समय
शास्त्रों के अनुसार दिन के पहले चार ‘पहार’ घर में झाड़ू लगाने का सही समय है। इस बीच, रात के चार पहरों को झाडू लगाने का अच्छा समय नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है और यदि आप इस समय घर में झाड़ू लगाती हैं तो आप घर के कूड़े को बाहर करने की जगह लक्ष्मी जी को घर से बाहर करती हैं। वास्तु की मानें तो घर को साफ़ रखना जरूरी है और यह सकारात्मक ऊर्जा को घर में लाता है। लेकिन जब हम सही समय पर सफाई नहीं करते हैं तो ये नकारात्मकता को न्योता देता है।
शाम को झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है जिससे धन की देवी परेशान होती हैं और धन की कमी होने लगती है। शाम के समय घर से कूड़ा निकालने या झाड़ू से कूड़ा इकठ्ठा करने से घर में अलक्ष्मी का निवास होता है और वह घर कभी भी उन्नति नहीं कर पाता है।
शाम को झाड़ू लगाने से क्यों रूठ जाती हैं माता लक्ष्मी
ऐसा माना जाता है कि शाम या रात में अथवा अंधेरा होने के बाद झाड़ू और पोछा लगाने से देवी लक्ष्मी घर से चली जाती हैं। रात के चार घंटे घर में झाडू लगाने से घर में नकारात्मकता फैलती है और धन की देवी मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं, जिससे घर में धन की आवाजाही प्रभावित होती है और धन की हानि के योग बनते हैं।
