मंगलवार उपाय

मंगलवार के ये टोटके , हनुमान जी देगे अपार धन और सुख समृद्धि :-

मंगलवार का दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम दिन है। इस दिन मंगल देव, हनुमानजी और गणेशजी की पूजा के लिए भी शुभ माना गया है। प्रस्तुत है आज किए जाने वाले आसान उपाय एवं टोटके, जो मन की शांति के साथ धन संपदा, सुख-वैभव देने के लिए भी हर तरह से उत्तम हैं।

आजमाएं ये टोटके…

▪️मंगलवार को हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।

▪️मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।

▪️इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।

▪️मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर या गणेश मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। 5 मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।

▪️मंगलवार को दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

▪️इस दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का दान करें। इस उपाय को करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होने की मान्यता है।

▪️मंगलवार के दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सुबह ओम हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मंगलवार का व्रत भी रख सकते हैं। ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

▪️मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है। ऐसी मान्यता है मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से सारे कष्ट दूर होते हैं

▪️मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होने की मान्यता है। इस दिन एक नारियल लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से साल बार घुमाएं और ये नारियल किसी भी हनुमान मंदिर में रख आएं। मान्यता है इस उपाय से धन वृद्धि होने लगती है।

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button