उपायमंगलवार उपाय

17 मई मंगलवार रात 12 बजे करे ये विशेष “लाल मिर्च व मैथी का उपाय” – आपके व्यापार में लायेगा उन्नति

आज जैस्ट का पवित्र महीना शुरू हो गया है और आज ही के दिन मंगलवार है बड़ा शुभ संयोग है। तो आज के दिन आपको यह विशेष उपाय जरूर करना है । पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की कथा सुनकर उनके उपायों को सरल तरीके से आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं ताकि आप घर बैठे इन उपायों को आसानी से कर सकें।
अगर आप व्यापारी है और आप यह सोचते हैं कि आपकी दुकान पहले बहुत अच्छी चल रही थी लेकिन अब ठीक से नहीं चल रही है, यानी कि आप जो भी कार्य करने जाते हो उस कार्य में आपको सफलता नहीं मिलती है तो आपको यह उपाय करना चाहिए जिससे आपकa प्रत्येक कार्य समय पर सफल हों

दुसरी  बात यह है कि आपके घर में लड़ाई झगड़े होते हैं, आपस में प्रेम भाव नहीं रहता है तो भी आपको यह उपाय करना चाहिए ‌।

तीसरी बात यह है कि आपके घर में धन की हानि हो रही है तो भी यह उपाय करें।

यह उपाय बहुत ही आसान है और आपको तीन मंगलवार लगातार ये उपाय करने हैं।

आपको यह करना है कि आप दो लाल मिर्च ले पहले या और एक बात का ध्यान जरूर रखें कि लाल मिर्च टूटी हुई नहीं होनी चाहिए पूरी होनी चाहिए और साथ में 9 मेथी के दाने होने चाहिए ।

फिर आपको एक छोटा लाल कपड़ा लेकर उसमें दो लाल मिर्च और नो मेथी के दाने को एक साथ लाल धागे से बांध देना है।अगर आपके व्यापार में नजर लग गई है तो उस छोटे से कपड़े में बंधी हुई दो लाल मिर्च और नव मेथी के दानों को अपनी दुकान के गल्ले के ऊपर से 9 बार  वार करना है और वार करते समय आपको संकट मोचन हनुमान जी का नाम लेना है । अब आपको कोई भी हनुमान जी के मंत्र का 9 बार जाप करना है ।जैसे ( ओम् ऐ° ही  हनुमंते श्री रामदूताय नमः ) इस मंत्र का जाप करते समय उस लाल कपड़े वाली पोटकी  को आप अपनी दुकान के मुख्य द्वार और आप अपने खुद के ऊपर 9 बार घुमाकर  9 बार हनुमान जी के मंत्र को पढ़ना है । यदि आपके घर में कोई प्रॉब्लम हो तो आपके घर के सभी सदस्य के ऊपर से भी 9 बार उतारकर करके उस हनुमान जी के मंत्र का उच्चारण जरूर करें ।

अगर यदि आप यह उपाय आप अपने घर या किसी व्यापारिक स्थल पर कर रहे हो तो यह उपाय पूरा होने के बाद आपको घर से या व्यापारिक स्थल से दक्षिण दिशा मैं  पर जाना है और उसी जगह  उस लाल कपड़े वाली पोटकी की को रखकर वहां पर उसको जला देना है और आप सीधे अपने घर पर आ जाए। अगर आप यह उपाय तीन मंगलवार को लगातार करते हैं तो आपके व्यापार में या घर की हर प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। नोट : यह उपाय दिन या रात को 12:00 बजे करना है।

हर हर महादेव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button