
12 मई की एकादशी को “नंदी महाराज के पैरों पर करे यह महाउपाय ” – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
श्री शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव , यदि आपकी जीवन में स्थिर लक्ष्मी का वास नहीं है अर्थात घर में पैसे टिकते नहीं है यहां कोई आर्थिक समस्या हो तो मोहिनी एकादशी के दिन जो गुरुवार को पड़ रही है है 12 मई को उस दिन एक विशेष उपाय करना है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इस एकादशी को विशेष दुर्लभ योग भी बन रहे हैं तो इस एकादशी को यह उपाय आपको जरूर करना है तो जानते हैं इस एकादशी को किस प्रकार यह विशेष उपाय करना है जो आपकी आर्थिक समस्याओं को दूर करेगा
सबसे पहले आपको एक कलश लेना है अर्थात जल भरने का एक पात्र लेना है फिर उसमें 7 बेलपत्र डालना है यदि आपके घर में गंगाजल हो तो उस कलश के जल के अंदर 2-3 बूंदे गंगाजल की डालें और अपने समीप शिव मंदिर में जाए जहां शिवलिंग हो अब शिव मंदिर में जाने के बाद आपको शिवलिंग के सामने जो नंदी महाराज है और नंदी महाराज का जो एक पैर ऊपर उठा हुआ है उस ऊपर उठे हुए पैर पर आपको जो कलश लिया है और उसके अंदर जो बेलपत्र डाले हुए उस कलश के जल को नंदी महाराज के पैर के ऊपर डालते हुए अपनी मनोकामना बतानी है मन में मनोकामना पूर्ति की मांग करते हुए उस जल को नंदी महाराज के पैरों पर समर्पित कर देना है तथा शेष बचे बेलपत्र को आपको शिवलिंग पर चढ़ाएं, ध्यान रखें शिवलिंग पर भी चढ़ाते समय अपनी वही मनोकामना बतानी है जो आपने नंदी महाराज के पैरों पर जल अर्पित करते हुए बोला था बस इतना ही करना है। 12 मई की मोहनी एकादशी के दिन यह विशेष उपाय जरूर करें और आर्थिक समस्याओं से निदान पाए यदि आपको यह जानकारी उचित लगी हो तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमस्तुभयम जरूर लिखें।
( नोट – यह उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा के दौरान बताया गया है )
