सावन उपाय

श्रावण मास में “मोरपंख ” से करें ये दिव्य उपाय , सारी परेशानियो से मिलेगा हल | sawan upay in Hindi

श्रावण माम में मुख्य रूप से शिव जी की पूजा की जाती है, इसी के चलते हर कोई इस दौरान शिव शंकर को प्रसन्न करने में जुटा दिखाई देता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि इस मास में श्री कृष्ण की उपसना करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं श्रावण में श्री कृष्ण की पूजा भी की जा सकती है। बल्कि ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में तो श्रावण मास के दौरान किए जाने वाले श्री कृष्ण से जुड़े उपाय भी वर्णित है। तो आज हम आपको श्रावण मास में किए जाने वाले श्री कृष्ण से ही संबंधित कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि इन उपायों को करने वाला व्यक्ति न केवल श्री कृष्ण को प्रसन्न करने में सफल होता है बल्कि अपने जीवन की कई बड़ी-बड़ी मुश्किलों से निजात पा सकता है। तो आइए जानते हैं श्रावण मास में किए जाने वाले ये खास उपाय जो आपकी समस्याओं को पलों में दूर कर सकते हैं। सावन में भगवान श्री कृष्ण की पूजा का भी विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन में श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मोरपंख के उपाय करने से बड़ी मुश्किलों से भी निजात पाई जा सकती है।

श्रावण मास उपाय ( sawan upay in Hindi )

▪️अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी परेशानी चल रही हो उस जातक को राधा-कृष्ण मंदिर में एक मोरपंख को स्थापित करके लगातार 40 दिन तक इसकी पूजा करके बाद में इसे अपने तिजोरी आदि में रख लेना चाहिए। ऐसा माना जाता है इस उपाय को करने से धन से संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। (Shiv upay)

▪️अपने शत्रुओं पर विजय पाने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन मोरपंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर लेकर उससे शत्रु का नाम लिखकर, उसे रात भर घर के पूजा स्थल में रख दें और अगली सुबह इसे बहते पाने में प्रवाहित कर दें। इस बात का खास ध्यान रखएं कि ये उपाय गुप्त तरीके से करें। (Savan upay )

▪️हिंदू धर्म के ग्रंथों में किए वर्णन के अनुसार श्रावण मास को श्री कृष्ण से जोड़कर देखा जाता। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सावन में श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मोरपंख के उपाय करने से मानव के जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी मुश्किल का हल निकल आता है।  आइए जानते हैं क्या है इससे जुड़े उपाय-( sawan shiv upay)

▪️जिस किसी व्यक्ति को उसकी कुंडली के ग्रह दुष्प्रभाव दे रहे हो उसे इससे मुक्ति के लिए 21 बार उस ग्रह का मंत्र उच्चाकर, जिसकी स्थिति कुंडली में कमजोर हो, मोरपंख कर पानी के छिड़काव करके, इसे पूजा स्थल पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि ये उपाय को करने के कुछ ही दिनमों में चमत्कारी परिणाम दिखने लगते हैं।

▪️किसी नवजात बच्चे को बुरी नजर लग जाओ तो ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए मोरपंख को चांदी की छोटी सी डिब्बी में डालकर बच्चे के सिरहाने रख दें।

▪️जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उस व्यक्ति को अपने तकिए के कवल में 7 मोरपंख डालकर रखने चाहिए। माना जाता है ये उपाय करने से इस दोष से छुटकारा मिल जाता है। इस उपाय से जुड़ी एक धार्मिक किंवदंति के अनुसार श्री कृष्ण ने भी कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अपने मुकुट में मोरपंख धारण किया हुआ था। Sawan upay

सभी भक्त शेयर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button