
घर में लगाएं ये पौधे , नही आयेगी धन व सुख समृद्धि की कमी :-
कहते हैं घर में पेड़ लगाने से हरियाली आती है और घर में रहने वाले लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं. क्या आप जानते है की आपके घर में लगे पेड़ पौधे आपकी किस्मत बदल सकते हैं? वास्तु शास्त्र के हिसाब से हर घर के लिए शुभ हैं कुछ पेड़-पौधे लेकिन, कुछ पेड़-पौधे घर-आंगन में लगाना अशुभ फल भी देते हैं. अगर भाग्य का साथ पाना है तो गुड लक लाने वाले इन पौधों को घर में लगाइए. घर की खूबसूरती और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ ये पेड़ शुभ भी माने गए हैं.
तुलसी का पौधा
पौराणिक मान्याओं में तुलसी को साक्षात मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। कहते हैं जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर से मां लक्ष्मी कभी दूर नहीं जाती हैं और घर में हमेशा सकारात्मक माहौल रहता है। तुलसी का पौधा भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इसके लिए सबसे शुभ स्थान ईशान कोण माना गया है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि रविवार, एकादशी और द्वादशी को तुलसी का पत्ता भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। हर गुरुवार को तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।
शमी का पौधा
शमी का पौधा वास्तु के अनुसार बहुत ही शुभ और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। माना जाता है कि इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। वास्तु के अनुसार, यह पौधा धन को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ शमी का पेड़ घर में लगाने से शनि की दशा में भी राहत मिलती है। आपकी कुंडली में शनि की स्थिति भी मजबूत होती है।
हल्दी का पौधा
वास्तु में हल्दी के पौधे को सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। इसे घर में लगाने से गरीबी दूर होती है और मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं। इसके लिए सबसे उपयुक्त दिशा उत्तर या फिर पूर्व दिशा मानी जाती है। इस पौधे को घर में लाने से आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और नकारात्मकता दूर होती है।
बांस के पौधे
बांस के पौधे को भी घर में लगाने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। आजकल इनका प्रयोग सजावटी पौधे के रूप में भी किया जाता है। कहते हैं कि बांस के पौधों को लाल धागे या फिर लाल रंग के टेप से बांधकर लगाना चाहिए। कम से कम 7 या फिर 9 डंठल वाला बैंबू ट्री घर में लगाना चाहिए। इसे घर में उत्तर दिशा में रखें तो शुभ माना जाएगा।
अच्छा भाग्य लाने वाले पौधों को कैसे उगाएं और कैसे देखभाल करें?
-लाभकारी ऊर्जा पैदा करने के लिए, जीवंत पत्ते वाले स्वस्थ पौधों को चुनें.
-नीम और आम जैसे पेड़ सारी दिशाओं में अच्छे नतीजे देते हैं.
-किसी भी घर के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में आंवले का पेड़, उत्तर-पश्चिम में अनार, पूर्व में बरगद, दक्षिण में गूलर, पश्चिम में पीपल और उत्तर दिशा में नंदी (फिकस) रखना शुभ होता है.
-किचन गार्डन में समृद्धि से जुड़ी हल्दी उगाने के अलावा धनिया, अजवाइन और मेंहदी जैसी जड़ी-बूटियां उगाएं.
-वास्तु के मुताबिक, खट्टे पौधे, ताजी सुगंध के अलावा, एक खुशनुमा माहौल बनाने में मदद करते हैं.
-सूखी, सड़ी-गली पत्तियां और फूलों को हटा दें क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.
-घर के बगीचे में गुड़हल, चंपा और गेंदे के फूल उगाएं क्योंकि इन्हें शुभ माना जाता है.
-कुछ औषधीय पौधों के अलावा, कांटे भरे पौधे न लगाएं क्योंकि इससे वातावरण में तनाव फैलता है.
-कटे हुए या टूटे हुए गमलों या फूलदानों में पौधे न लगाएं.
-वास्तु के मुताबिक, घर की दीवार पर सहारा लेकर बेल उगाने की सलाह नहीं दी जाती.
