शिव को प्रसन्न कैसे करें (how to please shiva)


शिव को प्रसन्न कैसे करें
शिव महापुराण के अंर्तगत 24 हजार श्लोक , व 12 संहिता है इसमें प्रत्येक श्लोक व संहिता भगवान शिव जी को समर्पित है
शिव महापुराण (shiv Mahapuran ) में भगवान शिव को पाने 6 सूत्र :-
- मस्तक पर तिलक लगाएं
- गले में रुद्राक्ष की माला धारण करें
- भगवान शिव का “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें
- शंकर के मंदिर में एक लोटा जल का चढ़ाए
- कभी भी आते जाते समय शिव जी के मंदिर के शिखर के दर्शन जरूर करे ” शिखर दर्शनम सर्वपाप नाशनम”
- पुरी जिंदगी में कम से कम एक बार 12 ज्योतिर्लिंग में से किसी एक ज्योतिर्लिंग में जाकर शिव की कथा को जरूर सुने
शिव की कथा और शिव महापुराण यह कहती हैं कि मनुष्य यदि 6 सूत्रों मे से किसी एक सूत्र को भी जीवन में धारण कर ले तो भगवान भोलेनाथ उस प्राणी का जरुर कल्याण करते हैं
यदि जीवन में हमने पुण्य बहुत कमाया है जैसे कन्या दान, वस्त्र दान, अन्न दान , मुद्रा दान , स्वर्ण दान , भागवत , रामायण , गीता , यज्ञ , अनुष्ठान , सत पूजा , गुरु पूजा बहुत सारा पुण्य किया है लेकिन मरने से पहले यह तुम्हारा सारा पुण्य तुम्हारे गलत बोलने से , कुकर्म करने , निंदा करने , गलत देखने व सुनने से सारा पुण्य समाप्त हो जायेगा
लेकिन शिव महापुराण कहती हैं कि यही मनुष्य ने भूल से भी 5 मिनट के लिए ही शिव महापुराण कथा सुन ली है तो वो पुण्य तुम्हारा अमर हो जायेगा वो पुण्य कभी तुम्हारा समाप्त नही होगा
जिस मनुष्य से सच्चे मन से भगवान पर पूर्ण विश्वास के साथ , एक चित होकर निः स्वार्थ भाव से उस शिव का नाम जाप किया है तो वो शिव उस मनुष्य का जरुर कल्याण करते हैं बस मन में उस परम पिता परमात्मा के प्रति प्रेम व विश्वास होना चाहिए
भगवान शिव की कथा कहती है कि जहां औषधी भी काम नही करती वहा शिव की कृपा काम कर देती हैं बस उस परम पिता परमात्मा पर विश्वास होना चाहिए हजारों कथाओं का स्मरण करने से जो लाभ नही मिलता वो लाभ 5 मिनट की शिव महापुराण की कथा को सुनने से मिल जाता हैं
Mere sath hmesha bura ku hota h. Mere do beti h. Ku huaa pta nhi. Jo sochti hu vo nhi hota.
Pandit ji namaskar. Pandit ji mujhe rudraksh 14 mukhi aur 7 mukhi chiye yadi mil jaye to apki bahut kripa hogi.
Hath jodkar apko pranam