
28 अगस्त प्रदोष की शाम को करें “गुड़ और चने का” यह विशेष उपाय , जीवन में सफलता पाने का विशेष उपाय :-
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा 28 अगस्त प्रदोष को विशेष उपाय बताया है तथा यह उपाय आपको 28 अप्रैल को सूर्यास्त के बाद करना है । आज प्रदोष काल का जो समय है वह 6:54 से रात में 9:04 तक रहेगा तो ऐसे समय में आप कोई उपाय करना है साथ ही साथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी है जो कि शाम को ही शुरू हो रहा है 5:40 से शुरू होगा जो कि अगले से दिन यानी कि 29 तारीख को सुबह 5:42 तक रहेगा
यह उपाय इस प्रकार है सबसे पहले आपको एक कलश लेना है उसके अंदर जल भरना है हो सके तो मटकी का ठंडा जल आपको भरना है क्योंकि वैशाख का पवित्र महीना है और इसी में अगर आप ठंडा जल मटके का जो आप आपके घर में रखते हैं उसका भी प्रयोग कर सकते हैं। वह जल लेना है साथ ही साथ उसके अंदर एक गुड़ डालना है देखिए गुरुवार का दिन है और गुरु प्रदोष है तो आपको गुड़ डालना है और उसके बाद चने की दाल के 5 दाने या तो 7दाने या तो 11 दाने जल के पात्र के अंदर डालना है जब जल के पात्र के अंदर डालेंगे तब आपको श्री शिवाय नमस्तुभयम का जाप करना है। अब इस जल को उठा कर के भगवान शिव के शिवलिंग पर आपको अर्पित कर देना है “श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम” का 11 बार जाप करना है मन ही मन में आपको स्मरण करना है कि इस चीज में मुझे सफलता मिल जाए , व्यापार में सफलता मिल जाए , नौकरी में सफलता मिल जाए जीवन में सफलता मिल जाए तो आपको मन ही मन में यह बोलना है । तो बहुत ही अचूक उपाय आज के दिन निश्चित ही आपको करना चाहिए । अगर गुरु जी द्वारा बताए गए यह उपाय आपको अच्छा तथा उपयोगी लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें तथा कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं लिखना ना भूलें
