आज वैशाख मास शुक्रवार की अंतिम प्रदोष में करे ” कपूर का यह उपाय ” – आर्थिक संकट होगा दूर

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने 2 बार प्रदोष व्रत आते हैं. प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को होता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करते हैं. वैशाख महीने का दूसरा और आखिरी प्रदोष व्रत 13 मई को है. इस दिन शुक्रवार होने से इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा. शुक्र प्रदोष को बहुत अहम माना गया है.
प्रदोष व्रत पर बन रहा बेहद शुभ योग
इस प्रदोष व्रत के दिन सिद्धि योग बन रहा है. सिद्धि योग में किए गए काम खूब सफलता दिलाते हैं. वहीं इस योग में किया गया पूजा-पाठ कई गुना ज्यादा फल देता है. इसके अलावा इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. इसे भी शुभ और मांगलिक कामों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. वैशाख महीने के दूसरे प्रदोष व्रत के लिए पूजा करने का शुभ मुहूर्त 13 मई को शाम 07:04 बजे से रात 09:09 बजे तक रहेगा.
शुक्र प्रदोष का उपाय दूर करेगा दुख
शुक्र प्रदोष के दिन किया गया एक आसान उपाय जीवन के दुख दूर कर सकता है. साथ ही घर के लोगों के बीच प्यार, सुख-शांति बढ़ाएगा. उनके कामकाज में आ रही रुकावटों को दूर करके तरक्की के रास्ते भी खोलेगा. कपूर का यह पितृ दोष और वास्तु दोष भी दूर करता है. घर के राहु-केतु दोष से भी राहत दिलाता है. ये सारे लाभ पाने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन घर के डाईनिंग हॉल में या कहीं भी जहां वास्तुदोष है, वहां कपूर की 2 टिकिया रख दें. जब भी वे टिकिया गल जाएं तो उस जगह नई टिकिया रख दें. कपूर का यह आसान उपाय घर की नकारात्मकता दूर कर देगा और घर में खुशियां लाएगा.
