शुक्रवार उपाय

13 मई शुक्रवार प्रदोष में केवल 1 लौटा जल और 1 दीपक से होगी सारी मनोकामना पूरी । प्रदीप जी मिश्रा

श्री शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव …आज है 13 मई और आज है वैशाख मास की अंतिम प्रदोष , शुक्र प्रदोष आज बेहद शुभ योग बन रहे हैं आज के दिन किए हुए उपाय जरूर पूर्ण होता है कोई भी यदि छोटी या बड़ी आपकी मनोकामना है तो आज का दिन विशेष है तो आज के दिन यह विशेष उपाय करना ना भूले,  गुरु जी पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी की कथा सुनकर हम आप तक उनके उपाय बहुत सरल भाषा में पहुंचाने का प्रयास करते हैं ताकि आप उनके उपाय को आसानी से घर बैठे समझ सके और कर सके तो आज शुक्र प्रदोष को एक विशेष उपाय करना है ।

सबसे पहले आपको एक घर में शाम के समय दीपक प्रज्वलित करना है फिर एक तांबे का कलश लेना है और उसमें शुद्ध जल भर लेना है अब उस तांबे के कलश में आपको 7 बेलपत्र एक शमी का पता तथा 7 चावल के दाने उस कलश में डाल देना है जो आपने दीपक प्रज्वलित किया वह घर के मंदिर में ही रख दें तथा जो कलश आपने जल से भरा है जिसमें 7 बेलपत्र एक शमी का पता तथा 7 चावल के दाने डाले हैं वह कलश लेकर आपको नंगे पैर अपने पास ही के शिव जी के मंदिर जाना है और शिवलिंग पर वह जल अर्पित करना है शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय आपको श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम व ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना है तथा अपनी कोई भी मनोकामना है वह  शिवजी से कर देनी है बस इतना ही करना है आज वैशाख मास की अंतिम प्रदोष के शुभ योग में यह उपाय बहुत ही महत्वपूर्ण है पूर्ण मनोयोग तथा विश्वास के साथ ही उपाय करना है भगवान आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेगा यदि आपको यह जानकारी उचित लगी हो तो कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं तथा इस पोस्ट को को शेयर करना ना भूले


Related Articles

One Comment

  1. Pranam🙏🙏 ji , mai India se bahar rehti hu, yahaa bel patra aur shami k parte nahi milte aur na hi mandir hai , fir pujan vidhi kaise kare ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button