उपाय

रामनवमी के दिन करे ये खास उपाय , चमक जाएगी किस्मत :-

Ram Navami 2022: चैत्र मास की नवमी तिथि को राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व हिंदू धर्म के लिए काफी खास है। क्योंकि राम नवमी के दिन ही भगवान श्री राम ने अयोध्या में राजा दशरथ के घर पर जन्म लिया था। इस बार यह पर्व 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन देशभर में श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। विभिन्न धार्मिक जगहों में अनुष्ठान होने के साथ-साथ घरों में विधिवत तरीके से भगवान राम की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवमी के दिन कुछ उपाय करके जातक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पा सकता है। जानिए राम नवमी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

रामनवमी के दिन करे ये उपाय :-

घर के वास्तु दोष, नजर दोष, तंत्र-मंत्र बाधा को दूर करने के लिए रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगाजल या फिर जल ले लें और श्री राम के रक्षा मंत्र ‘ऊं श्रीं ह्वीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नम:’ का करीब 108 बार जाप करें। इसके बाद इस जल को घर के अंदर से लेकर बाहर तक छिड़क दें। धन लाभ के साथ हर काम में सफलता पाने के लिए राम नवमी के दिन रामाष्टक का पाठ करना चाहिए। हर काम में सफलता पाने के लिए प्रभु श्री राम को चंदन का तिल लगाएं। इसके साथ ही राम स्तुति का पाठ कर लें। राम नवमी के दिन भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा करें। इसके साथ ही भोग के साथ तुलसी दल अवश्य इस्तेमाल करें। इससे श्री राम जल्द प्रसन्न होगे। रामनवमी के दिन रामचरितमानस, सुदंरकांड का पाठ करना लाभकारी होगा। आपके हर काम बनने लगेंगे। जातक अगर आपना भाग्योदय चाहता है तो इसके लिए रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की स्तुति करना लाभकारी होगा। इसके अलावा राम रक्षा स्त्रोत का भी पाठ कर लें।

संकटों से बचाव का उपाय


यदि आप जीवन में किसी संकट से घिरे हुए हैं तो रामनवमी के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करना आपको कष्‍टों से राहत देगा.

दुखों से निजात पाने का उपाय
दुख के समय में प्रभु की आराधना करना व्‍यक्ति को सकारात्‍मकता और धैर्य देता है. रामनवमी के दिन शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीराम की पूजा करना और राम स्तुति ‘श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन’ करना दुख-कष्‍टों से निजात दिलाता है.

मनोकामनाएं पूरी करने का उपाय
रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम के परम भक्‍त हनुमान जी की आराधना करने से भगवान राम प्रसन्‍न होते हैं. लिहाजा रामनवमी के दिन हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ करें, ऐसा करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

सुख-समृद्धि पाने का उपाय
राम नाम में बहुत शक्ति होती है. रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का पूजन करना और राम नाम का जप करना जीवन में सुख-समृद्धि लाता है.

पुण्‍य प्राप्ति का उपाय
पापों का नाश करने और पुण्‍य प्राप्ति के लिए रामनवमी के दिन रामायण या रामचरितमानस का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है.

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button