pandit Pradeep ji mishra

गुरुजी रायसेन वालो लोगो पर क्यों हुए गुस्सा , शिवजी के मंदिर में क्यों लगा ताला :-

प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले इन दिनों मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में प्रवचन कर रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि रायसेन के किले के शिव मंदिर पर ताला लगा है और यह ताला आजादी के बाद से ही लगा है तो उन्होंने अपने प्रवचनों के दौरान उपस्थित धर्मालुजनों से दीपावली मनाने के बारे में पूछा। जब लोगों ने हाथ उठाकर अपनी बात कही तो प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आप लोग कैसे गुजिया और पपड़ी खा लेते हो जबकि तुम्हारा पिता, बुजुर्ग ताले में कैद है। शिव शंकर मंदिर में ताले में बंद है और तुम लड्डू खा रहे हो। तुम्हे आसपास के तालाब में पानी हो तो चुल्लू भर पानी लेकर उसमें डूब जाना चाहिए।

रायसेन के लोगों को धिक्कार

प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीहोर के लोगों को धिक्कारते हुए कहा कि आजादी के बाद से शिवजी कैद में है। आजादी के बाद केवल एक बार 1974 में एक मुख्यमंत्री आए थे तब शिवजी का ताला खुला था।

शिवराज को अपना नाम सिद्ध करने को कहा

प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहते हुए कहा कि शिवराज के राज में शिवशंकर कैद है तो फिर उनका राज्य किसी काम नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सनातनी बताते हुए कहा कि इसके बाद भी शिवशंकर ताले में हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को आव्हान किया  कि वे अपने नाम को सिद्ध कर भगवान शिवशंकर को मुक्त कराएं।

रुद्राक्ष महोत्सव में भी गुरुजी सुर्खियों में रहे :-

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले शिवपुराण कथा वाचक हैं जो पिछले दिनों रुद्राक्ष कार्यक्रम के लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाने की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने मंच पर रोते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने का ऐलान किया था क्योंकि भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर 40 से 50 किलोमीटर तक का जाम लग गया था। अव्यवस्था फैलने की आशंका के चलते जिला प्रशासन के कहने पर प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम निरस्त कर दिया था।

जानिए गुरुजी के बारे में

नाम – पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा
उपनाम – रघु राम
जन्म – 1980
आयु – 42 वर्ष (2022 तक)
जन्म स्थान – सीहोर, मध्य प्रदेश
पिता का नाम – श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
भाई-बहन – 2 भाई (दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा)
व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय भक्ति कथावाचक
समिति – विट्टलेश सेवा समिति , सीहोर

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button