
क्यों रद्द करना पड़ा रुद्राभिषेक महोत्सव

सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में 3 लाख से ज्यादा लोग पहुँचे, सारी व्यवस्थायें अनियंत्रित, 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा, 30,000 वाहन फंसे, भोपाल-इंदौर मार्ग डाइवर्ट किया गया।। गुरु जी ने लोगों से घर पर ही रहकर टीवी के माध्यम से कथा श्रवण की अपील की।।।
धर्म ध्वजा फहराने वाले पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी आपको प्रणाम करता हूँ नमन करता हूँ।जिन्होंने माताओ को धर्म से जोड़ दिया ।सुबह शाम मंदिर जाना प्रारम्भ करवा दिया।सीहोर में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में 3 लाख से ज्यादा लोग पहुँचे, सारी व्यवस्थायें अनियंत्रित, 40 किलोमीटर लंबा जाम लगा, 30,000 वाहन फंसे, भोपाल-इंदौर मार्ग डाइवर्ट किया गया।। गुरु जी ने लोगों से घर पर ही रहकर टीवी के माध्यम से कथा श्रवण की अपील की।। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।।
पंडित प्रदीप जी मिश्रा :- pandit Pradeep ji mishra
कथावाचक तो मैंने बहुत से देखे है कई आए कई गए लेकिन किसी ने समाज को संगठित नही किया न ही किसी ने मंदिरों के प्रति ध्यानाकर्षण किया,,लेकिन जब से सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा जी आए है इन्होंने सुनसान वीरान पड़े मंदिरों में फिर से मेले लगवा दिए है वाकई सोमवार के दिन हर शिव मंदिरों में भक्तो का हुजूम देखने को मिलता है,लोगो के हर प्रकार के दुख दर्द इनके उपाय से दूर हो रहे है, सावन माह में शिवरात्रि में पूरे भारत में घर बैठे मिट्टी के शिव लिंग बनवा कर पूजा करवाई । सब तरह के कष्ट शिव पूजा से दूर होते है यह किसी ने समझाया है तो वो है सीहोर वाले महाराज प्रदीप गुरु ।
महाराज जी ने सबको बस एक मंत्र बताया है _ श्री शिवाय नमस्त्युभम । एक छोटे से श्लोक से आपके सब दुख दर्द शिव हर लेंगे , वाकई लोगो के काम भी हो रहे है।
सभी भक्तो को यह सुचना जरूर करें :- pandit Pradeep ji mishra