
14 मई वैशाख की त्रयोदशी शनिवार को ” 1दीपक पीपल के पेड़ के नीचे रख दें , शनिदेव होंगे प्रसन्न
14 मई वैशाख की त्रयोदशी शनिवार को ” 1दीपक पीपल के पेड़ के नीचे रख दें , शनिदेव होंगे प्रसन्न
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं हर हर महादेव … शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव …आज है 14 मई और आज है वैशाख मास की अंतिम शनिवार तो आज के शनिवार के दिन आपको विशेष उपाय करना है यदि आपके जीवन में शनि के दोष को दूर करना चाहते हो या कोई भी समस्या हो जीवन में दूर करना चाहते हो तो आज के दिन बहुत महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं आज शनिवार के दिन सरवाद सिद्धि योग बन रहा है। हम सभी जानते है कि यदि किसी व्यक्ति का शनि उच्च का हो तो वह रंक से राज बन सकता है इसीलिए यह जो उपाय है यह शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ही है यदि आपकी कुंडली में शनि ग्रह कमजोर अवस्था में है तो आप यह उपाय जरूर करें । यह जो उपाय है यह आप को रात्रि में करना है रात्रि में सूर्यास्त के बाद लेकिन 8:00 बजे के पहले पहले यह उपाय आपको करना है।
आपको आज के दिन पीपल के वृक्ष के पास जाना है लेकिन आपको एक दीपक लेना है देखिए आटे का भी दीपक ले सकते हैं या तो माटी का भी दीपक से सकते हैं आपको क्या करना है उस दीपक के अंदर सरसों का तेल भरना है अब आप को साथ में 11काले तिल के दाने ले जाना है । अब आपको उस दीपक को प्रज्वलित करना है लेकिन दीपक का जो मुख पश्चिम दिशा की तरफ रखे क्योंकि पश्चिम दिशा जो है वह शनिदेव की दिशा मानी जाती है तो पश्चिम दिशा की तरफ आपको इस दीपक का मुख रखना है अब आपको काले तिल के जो दाने हैं यह उस दीपक के अंदर आपको डाल देना है 11 दाने काले तिल के आपको डाल देना है अब आपको वहीं पर “ओम शनिश्चराय नमः” इस मंत्र का 108 बार जाप करना है ध्यान रखें पीपल के वृक्ष में आज के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी का वास होता है उन्हें प्रणाम करे शनिदेव को प्रणाम करें और आप आपके पितरों को भी प्रणाम करें और आपको जो भी परेशानियां है यह आपको कहनी है कि यह जल्द से दूर हो जाए तो बहुत ही अच्छा उपाय है हर कोई व्यक्ति उपाय कर सकता है ध्यान रखें जब आप मंत्र का जाप करेंगे जब आपका मुख्य पश्चिम दिशा की होना चाहिए
