उपाय

आज शनिवार को ये उपाय आपको धनवान बना सकते है , बन रहा है शुभ योग :-

शनिवार (Saturday) का दिन न्याय के देवता शनिदेव (Shanidev) का वार माना जाता है. शनि को नवग्रहों में पीड़ा देने वाला ग्रह माना गया है. अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा हो जाती है तो उसका पूरा जीवन बदल जाता है और वह सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो जाता है, वहीं दूसरी ओर अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव कुपित हो जाएं तो राजा को रंक बनने में देर नहीं लगती है. शनिवार को ये उपाय (Shaniwar Upay) करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा बरसेगी.

शनिवार को कोन कोन से कार्य करे :-

▪️शनिवार के दिन लोहा, काली वस्तुएं, छाता, उड़द की दाल, चमड़े के जूते इत्यादि नहीं खरीदना चाहिए। कहते हैं कि काले रंग की चीजें खरीदने से शनि का अशुभ प्रभाव शुरू हो जाता है।

▪️शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और साथ में काली उड़द या काले तिल भी शनिदेव को अर्पित कर सकते हैं।

▪️शनिवार के दिन गरीब को दान करके या किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।

▪️शनिवार के दिन लोहे की कोई ऐसी चीज जो शनि मंदिर में काम आ सके, मंदिर में दान करने से भी शनि शुभ फल देते हैं।

▪️शनिवार के दिन सुबह सरसों के तेल की मालिश करके नहाना चाहिए।

▪️शनिवार के दिन गेंहू पिसवाएं और कुछ काले चने भी इसमें मिला लें। इससे शनिदेव से आर्थिक समृद्धि का वरदान मिलता है।

▪️इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे शनि का अशुभ फल समाप्त हो जाता है।

▪️शनिवार के दिन काली चीटियों को आटा और शक्कर मिलाकर खिलाने से भी शनिदेव का अशुभ प्रभाव खत्म होने लगता है।

▪️कहते हैं कि शनिवार के दिन बजरंग बली की पूजा से भी शनि के अशुभ फल कट जाते हैं। दिन में जब भी समय मिले हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का जाप करना चाहिए।

▪️जो लोग शनि की ढैय्या से पीड़ित हैं उन्हें हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

▪️शनिवार ही नहीं किसी भी दिन झूठ बोलना, छल करना, किसी को अपमानित करना, शराब पीना शनि को क्रुद्ध करता है। इसलिए शनि का शुभ फल चाहिए तो ये काम करने से बचना चाहिए क्योंकि शनि कर्म प्रधान देवता है।

हनुमान जी की करें अराधना:

मान्यताओं अनुसार शनि भगवान ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे। इसलिए शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए भी खास माना गया है। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है जिससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

इन कामों को न करें

– शराब या किसी भी तरह के नशे से बनाएं दूरी

– शनिवार को नॉनवेज नहीं खाना चाहिए.

– इस दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए.

– पराई स्त्री पर नजर न रखें.

– गरीब, अपंग, अंधे, महिला या कमजोर लोगों को कष्ट न दें.

– माता-पिता को कभी कष्ट नहीं दें.

– कुत्ते, गाय, कौवे को बिल्कुल न सताएं.

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button