
सावन शिवरात्रि आज , इन दिव्य उपायों को करने से घर में आएगी सुख समृद्धि || sawan shivratri 2022
वैसे तो हर महीने शिवरात्रि आती है लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है क्योंकि सावन महीने की शिवरात्रि का महाशिवरात्रि के बराबर ही लाभ मिलता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार की सावन शिवरात्रि बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस बार सावन शिवरात्रि पर शिव-गौरी जैसा दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस शुभ योग में महादेव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि के साथ मंगला गौरी का व्रत भी रखा जाएगा। मंगला गौरी व्रत में माता पार्वती की पूजा करने का विधान है। शास्त्रों में शिव-गौरी योग और तिथि पर कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
ऐसे करें शिवलिंग की पूजा
सावन शिवरात्रि के दिन सुबह सफेद वस्त्र पहनकर शिवलिंग का जल के साथ गन्ने के रस की धार से अभिषेक करें और शिव मंत्र बोलते रहें। इसके बाद पवित्र जल से स्नान कराएं और आंकड़े के फूल, बेलपत्र, अक्षत, गंध शिवजी को अर्पित करें और सफेद चीजों का ही भोग लगाएं। इसके बाद धूप, दीप व कपूर से आरती करें और फिर 108 बार शिव पंचाक्षर मंत्र का जप करें और शिव चालीसा का पाठ करें।
सावन शिवरात्रि उपाय 2022(Sawan shivratri 2022 Upay)
▪️संतान सुख पाने के लिए सावन शिवरात्रि पर शुद्ध घी शिवलिंग पर अर्पित करें. ये उपाय पति-पत्नी एक साथ करें तो उत्तम होगा.
सावन शिवरात्रि के दिन ही सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा. इस दिन कुंवारी कन्याएं शिव जी का जलाभिषेक जरूर करें. मान्यता है कि इससे सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. अच्छे जीवनसाथी के लिए लड़के भी ये उपाय कर सकते हैं.
▪️पुराणों में सावन की शिवरात्रि को अहोरात्रि भी कहा गया है। बताया जाता है कि इस रात में सोने से भाग्य भी सो जाता है इसलिए सावन शिवरात्रि पर रात्रि जागरण करना चाहिए या शिव पुराण की कथा का पाठ करना या सुनना चाहिए। साथ ही आप आरोग्य वृद्धि के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जप कर सकते हैं। ऐसा करने से भय से मुक्ति मिलती है और घर में समृद्धि आती है। इस रात में ईश्वर के भजन कीर्तन व मंत्र जप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही रात में जागरण करने से भाग्य भी जागृत होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।
▪️आर्थिक स्थिती को मजबूत करना है तो सावन शिवरात्रि के दिन सुबह पंचामृत और गन्ने का रस से भगवान भोलेभंडारी का अभिषेक करें. पंचामृत में शामिल दूध,दही,शहद,शक्कर और घी एक-एक कर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही ऊं पार्वतीपतए नम: मंत्र का जाप करें. धन प्राप्ति की कामना करें.
▪️सावन शिवरात्रि की पूजा में जो पति-पत्नी एक साथ मिलकर शिव जी की आराधना करते हैं उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए इस दिन शिव जी और मां पार्वती को गुलाब के फूल अर्पित करें साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें.
▪️शिव की प्रिय वस्तु इत्र सावन शिवरात्रि के दिन जरुर अर्पित करें. इससे आरोग्य का वरदान मिलता है. स्वास्थ लाभ और गंभीर रोग से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय बहुत फलदायी है. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
▪️सावन शिवरात्रि के दिन सवा किलो जौ शिवलिंग से स्पर्श कराकर उनको पोटली में रखकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है। शिव-गौरी योग में किसी गरीब कन्या के विवाह के लिए गुप्तदान भी करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सहयोग और तालमेल बना रहता है।
