
25 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी सारी मनोकामनाएं :-
हिन्दू धर्म में श्रावण मास में भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा बहुत ही फलदायी होती है. श्रावण मास का दूसरा सोमवार कल यानी 25 जुलाई को है. इस दिन भगवान शिव की खास मंत्रों के साथ पूजा भी करनी चाहिए और उपाय भी.
सोमवार भगवान शिव का दिन होता है और सावन में इस वार का महत्व और बढ़ जाता है. इस दिन शिवलिंग पर अक्षत बेलपत्र, भांग, धतुरा, बेलपत्र और कनैल का पुष्प, जरूर चढ़ना चाहिए. अक्षत को अखंडित चावल भी जाना जाता है. जिसका मतलब है बिना टुटा हुआ चावल. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. लेकिन शास्त्रों में अक्षत को चढ़ाने के विषय में भी तरीका बताया गया है जिसका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं.
अक्षत अर्पित करने का मंत्र
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता: I
मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर ।।
इस तरह शिवलिंग पर चढ़ाएं अक्षत :-
ध्यान रहे कि बिना अक्षत भगवान शिव की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है. साथ ही इसे पूर्णता का प्रतीक माना गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को केवल अक्षत अर्पित ना करें उसके साथ कुमकुम, रोली, पुष्प, बेलपत्र, इत्यादि भी अर्पित करें. हल्दी में मिश्रित अक्षत चढ़ाना भी बहुत शुभ माना गया है. बस ध्यान रहे कि शिवलिंग पर अक्षत को हल्दी में मिलाकर न चढ़ाएं, क्योंकि शिवजी को हल्दी वर्जित है. अक्षत हमेशा हाथ की मध्यमा और अनामिका उंगली के साथ अंगूठे का प्रयोग करते हुए चढ़ाएं और साथ में ओम नम: शिवाय का जाप भी करते रहें.
शुभ योग बन रहे हैं इस दिन
सावन में सोम प्रदोष का योग बहुत कम बार बनता है। इस बार ये योग 25 जुलाई को बन रहा है। साथ ही इस दिन शश, हंस और बुधादित्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में रहेंगे। इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से सावन के दूसरे सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन शिव पूजा और उपाय करने से हर संकट दूर हो सकता है।
सावन के दूसरे सोमवार को करें यह दिव्य उपाय :-
- यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से किसी रोग से परेशान है तो सावन के सोमवार को शुभ योग में पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे रोगों में आराम मिलता है।
- अगर पारिवारिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो सावन के सोमवार को गाय के दूध की खीर बनाएं और इसका भोग भगवान शिव और देवी पार्वती को लगाएं। बाद में इसे पति-पत्नी व परिवार के अन्य लोग प्रसाद के रूप में खाएं। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।
- बार-बार धन हानि के योग बन रहे हैं तो सावन के सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक अनार के रस से करें। इससे पैसों से संबंधित हर परेशानी दूर हो सकती है।
- वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती का अभिषेक पंचामृत से करें।
- वास्तु दोष दूर करने के लिए सावन के सोमवार को घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और रोज इसकी पूजा करें। जल्दी ही आपको शुभ फल मिलने लगेंगे।
