
सिहोर में शिवमहापुराण कथा आज से , गुरूजी ने कहा कथा घर बैठे ही ऑनलाइन श्रवण करे
सभी धर्मालु जनों से निवेदन है की आप लोग गुरु श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिवपुराण कथा को सुन कर जीवन को कृतार्थ कर रहे है ओर आप सभी का प्रभु श्री से प्रेम भी बहुत है जो कि हर कथा में देखने को मिलता है बताने की आवश्यकता है ही नही ।परन्तु वर्षा आंधी तूफान के कारण जो अभी हाल ही में कुबरेश्वर धाम सीहोर में घटना घटी है । मन बहुत विचलित हुआ है ।ये माना कि प्रभु कुबरेश्वर महादेव ओर शिवपुराण पर आप लोगो की आस्था बहुत है , मै उस आस्था और विश्वास को प्रणाम करता हु ।मगर जो भी लोग कुबरेश्वर धाम जा रहे है अधिक मात्रा में , उनसे मेरी ओर स्वयम गुरु जी की भी यही विनती है कि आगे जो भी कथा होगी उसे आप लोग online ही सुने ।
आप अगर ऐसा चाहते कि अगली बार फिर से ऐसे कोई वृष्टि या समस्या उत्पन्न ना हो कोई अपने मित्र मातृशक्ति बच्चे आदि कोई घायल न हो और इस प्रकार की स्थिति बनने पर हमारे गुरुजी परेशान न हो जिन्हें हम बहुत प्रेम करते हैं तो मेरा विशेष निवेदन यही है कि जो भी कथा अब आगे आने वाली है
उसे ऑनलाइन सुने
घर से ही घर बैठे ही सुने
धन्यवाद
