
शिव महापुराण उपाय :- pandit pradeep ji mishra upay
जो बच्चा बहुत रोता है, चिड़चिड़ करता है, सुनता नहीं है तो शिवलिंग पर ५ सोमवार उसके हाथ से शहद चढायें ।
दीपावली के दिन ५ सिक्को को लाल धागे से लपेटें । उनको कटोरी में रखकरपूजा करें । उस पर सोने वाले ५ या ७ टुकड़े हर शुक्रवार को शाम को उस पर हल्दी चढाएँ । जितनी हल्दी का वजन बढेगा उतनी समृद्धि बढेगी | ३ महिने के शुक्रवार हल्दी चढाना फिर उस कटोरी को बंद तिजोरी में रखें । हर दीपावली को कटोरी निकालकर हल्दी चढाकर वापस रख दें ।
• शिवजी को शिवजी की जलाधारी में सबसे पहले जल चढ़ाओ ।
• बुढापे मे व्यक्ति बड़बड़ नही करते (मंदिर में किसी ने पूजा न की हो, सबसे पहले
वह व्यक्ति करें )
२४. शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से जनम-मरन का फेरा छूटेगा। तीन बेल पत्र
चढ़ाने से घर में समृद्धि वैभव होगा, श्रावण के सोमवार से बरस भर हर सोमवार को १०८ बेल पत्र चढ़ाने से अधिक से अधिक अच्छे कर्म होंगे। अपार लक्ष्मी प्राप्त
होगी ।
२५. तांबे के लोटे में १ बेलपत्र शक्कर और जल से भरकर शिवलिंग पर रामेश्वर का नाम लेकर चढ़ाएँ और चरणामृत लें । खास काम को जाते वक्त करके जाने से काम पूरा हो जाता है ।
२७. लोटे में पानी, दूध और पीपल के ५ पत्ते डालकर हार्टअटेक आने वाले व्यक्ति पर से सात बार उतारें और पीपल के वृक्ष में डाल दें तो व्यक्ति जल्दी
ठीक होजाता है ।
चैत्र की पूनम-हनुमार जयंती के दिन आकड़े के सफेद वृक्ष के २१ पत्तों की माला बनाना । लाल चंदन से पत्ते पर राम नाम लिखना । यह माला पूर्वमुखी हनुमान जी को शाम को चढ़ाना । देवरानी-जैठानी, बाप-बेटा अलग हों तो भी
एक ही माला चढ़ाएँ क्लेश मिट जाता है। बच्चे होशियार होते है। कन बेलपत्र के वृक्ष के नीचे बालू का शिवलिंग बनाकर उसकी पर विसर्जन करें तो बंद हुई दुकान चलने लगती है, भरभराट होती है। हर सोमवार को करना है पूजा
करें ओर वहीं |
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन करने की पूजा – पूजा सुबह करना | शिवलिंग पर पानी
चढ़ाना, मध 3 बार चढ़ाना उसी वक्त १ ॐ नमः ३ नमः ॐ हीम नमः- यही मंत्र |
• बोलके मध ३ बार चढ़ायें फिर ३ बार चढ़ायें फिर ३ बार तुलसी दल नीचे वाला
मंत्र बोलके चढ़ाना ।
ऊँ छोम रोम नमः २ ॐ व्हीम नमः ३ ॐ नमः । दूसरे दिन (पूनम के दिन )
• शिवलिंग पर चढाई तुलसी के दल निकालना । वह तुलसी दल बच्चों को सुबह, दोपहर और शाम को खाने को देना । उससे बच्चे पढाई में होशियार तथा । बुद्धिमान होते है

मुझे उपाय की किताब लेनी है उसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं