उपाय

आज के दिन करें ये उपाय सारे कष्टों को शिव करेगा दूर :-

कहते हैं कि सृष्टि का निर्माण भगवान शिव ने किया है और उनकी इच्छा से ही सृष्टि चलती है। जो भी सच्चे दिल से भगवान शिव की भक्ति करता है। उसकी सब मनोकामनाएं भोलो बाबा पूरी कर देते हैं। शिवपुराण के अनुसार, अगर नियमित रूप से शिवलिंग का पूजन किया जाय तो व्यक्ति को जीवन में दुखों का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है।कोई भी व्यक्ति दुखों से छुटकारा और शांति चाहता है तो उसे शिव की भक्ति और शिवपुराण में बताए उपायों का हर रोज नियमित पालन करना चाहिए।

शिवलिंग के पास दिया ज़रूर जलाएं

शिवपुराण में कहा गया है कि शिवलिंग के पास रोज रात को दीपक जलाना चाहिए। इसका पालन करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इन प्रथाओं का पालन न करने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए एक परंपरा है कि प्रतिदिन रात्रि के समय शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए।

शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय :- pandit Pradeep ji mishra

⚫ शिव जी को बेलपत्र अति प्रिय है। अगर आप रोजाना एक बेलपत्र भी उन पर चढ़ाएंगे तो भी वो जल्द प्रसन्न हो जाएंगे।
बेलपत्र के अलावा भोलेनाथ को धतूरा और बेर भी अधिक प्रिय होता है। इसे भी शिवलिंग पर चढ़ाकर आप भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं।


⚫ दूध, दही, चीनी, घी, शहद और गन्ने का रस श्रद्धापूर्वक अर्पित करें। ऐसा करने से भी आपको मनचाहा वरदान मिलेगा।

⚫शमी के पत्तों से भगवान शिव की पूजा करने से मोक्ष प्राप्त होता है

⚫भोलेनाथ को आप चावल के मात्र 4 दाने भी पूरी श्रद्धा से अर्पित करें तो वो प्रसन्न हो जाते हैं।


⚫शिव जी को एक कलश शीतल जलधारा भी प्रसन्न कर देती है। यानी कि सावन के पावन महीने में अगर आप रोजाना शिवलिंग पर शीतल जल अर्पित करेंगे तो उससे भी शिव जी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

भगवान शिव को कच्चा चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है

⚫धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं

  • भगवान शिव को बेला का फूल चढ़ावने से सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है
  • कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए कपड़े मिलते हैं
  • महादेव की पूजा हरसिंगार के फूल से करने पर घर में सुख-संपत्ति की वृद्धि होती है
  • शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों का प्राप्ति होती है
  • शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है
  • शिवलिंग का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करें तो शारीरिक दुर्बलता दूर होती है
  • भगवान को तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है
  • भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है
  • भगवान शिव को गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है
  • बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है
  • लाल डंठलवाला धतूरा भगवान शिव की पूजा में शूभ माना जाता है
  • दुर्वा से भगवान शिव की पूजा करने से साधक दिर्घायु होते हैं
सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर ज़रूर करे , श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button