धन की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

हिंदू शास्त्रों में शिवलिंग की पूजा करने का बहुत महत्व माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर एक लोटा जल और एक बिल्व पत्र चढ़ा देने मात्र से ही भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। भगवान शिव बहुत ही भोले हैं। यदि कोई शिवभक्त सच्चे मन से ओम नम: शिवाय का जप करे तो वह प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान को प्राप्त करने के लिए हमे इस मन के भीतर इस चितवर्ती के भीतर हमे निर्मल मन से बिना किसी स्वार्थ भाव से इस परम पिता परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए यही इस भाव से कोई मनुष्य भगवान को याद करे तो भगवान अवश्य मिलते हैं
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
धन प्राप्ति के लिए आपको किसी मंदिर में रात्रि के समय जाएं और वहां स्थापित शिवलिंग के पास एक शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें। दीपक प्रज्वलित करने से पहले से पहले शिव जी से प्रार्थना करें और मन ही मन अपनी मनोकामना कहें। इस को किसी सोमवार के दिन से आरंभ करने के बाद लगातार 41 दिनों तक करना है। महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह बहुत ही प्राचीन उपाय और कारगर माना जाता है। इस उपाय को करते समय ध्यान रखें कि इसका जिक्र किसी से नहीं करना है यानि कि यह उपाय गुप्त रखना है। पुरूष तो इस उपाय को बिना नियम तोड़े कर सकते हैं परंतु यदि कोई महिला यह उपाय करती है और उसके मासिक धर्म बीच में आ जाएं तो उन दिनों के बीत जाने के पश्चात उपाय को पूरा करें। आगे जानिए कि इस उपाय से कैसे आपके जीवन की समस्याओं का होगा समाधान।
इस उपाय को बहुत चमत्कारी माना गया है यदि इस उपाय को नियमपूर्वक किया जाए तो मां महालक्ष्मी की कृपा तो प्राप्त होती ही है आपकी कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। इस उपाय को करने से अनहोनी की आशंका नहीं रहती है।
भगवान की पूजा किस भाव से करे ?
कुछ लोग कहते हैं कि हम तो भगवान की इतनी पूजा करते है फिर भी भगवान हमे दुःख क्यों देते हैं?
आज के लोग पूजा इसलिए करते हैं कि लोगो को भगवान से मतलब नहीं है लोगो को डर लगता हैं कि भगवान की पूजा नही करेगे तो कही भगवान हमे दुःख न दे दे। इसलिए कई लोग भगवान से डर कर पूजा करते हैं। जबकि भगवान से डरने की जरूरत नहीं है। डरना है तो अपने बुरे कर्मो से डरो । भगवान किसी को डराते नही है भगवान तो प्रेम के योग्य हैं इसलिए हमे भगवान की निस्वार्थ भाव से भक्ती करनी चाहिए तब भगवान हमारी सारी मनोकामना पूर्ण जरुर करेगा।