घर में शिवलिंग रखने से पहले जान ले यह बाते वर्ना हो सकती हैं मुस्किले

शिवपुराण में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. यदि नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा की जाए तो भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनचाही मुराद को पूरा करते हैं. कुछ लोग शिवलिंग को घर में भी रखते हैं. लेकिन घर में शिवलिंग रखने के कुछ नियम हैं, जिनके बारे में अक्सर लोगों को जानकारी नहीं है. अगर शिवलिंग से संबन्धित इन नियमों का ध्यान न रखा जाए तो इसे घर में रखने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. जानिए उन नियमों के बारे में.
घर में स्थापित शिवलिंग के नियम
▪️यदि आप शिवलिंग की पूजा करने में असमर्थ है तो शिवलिंग को घर में नहीं रखना चाहिए.
▪️घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिये. उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए.
▪️शिवलिंग की रोज़ सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए. यदि
नियमित रूप से पूजा कर पाना संभव ना हो तो घर में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
▪️शिवपुराण में कहा गया है कि घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए.
▪️यदि आप धातु का शिवलिंग घर में रखते है तो यह सोने, चांदी या ताम्बे से बना होना चाहिए. उसी धातु का एक नाग भी उस पर लिपटा होना चाहिए.
▪️भगवान शंकर को केतकी के फूल, तुलसी, सिंदूर और हल्दी अप्रिय है. इस लिए ये चीजें शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
▪️वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ चूंकि शिवलिंग से हर वक़्त ऊर्जा का संचार हो रहा होता है इसलिए शिवलिंग पर हमेशा जलधारा रखनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखता है.
▪️घर में रखे शिवलिंग को अकेले नहीं रखना चाहिए. उसके साथ भगवान शिव के परिवार की फोटो भी रखनी चाहिए.
▪️घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए. यह अधिक शुभकारी होता है.
▪️घर में छोटा सा शिवलिंग रखना चाहिए. शिवलिंग की लम्बाई हमारे हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए. ज्यादा बड़े शिवलिंग को मंदिरों में रखा जाना चाहिए. ये अधिक शुभ फल प्रदान करते हैं.
▪️घर के किसी बंद स्थान में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. शिवलिंग को हमेशा खुले स्थान पर रखा जाना चाहिए.
शिवलिंग को गमले में क्यों नहीं रखना चाहिए
जैसा कि अभी हमने आपको बताया की पुराणों के अनुसार, शिवलिंग को कभी भी ज़मीन पर या मिट्टी में नहीं रखना चाहिए। गमले में मिटटी होती है और यह पूजा स्थल पर भी नहीं रखा जाता। इन वजहों से शिवलिंग को गमले में रखना सर्वथा अनुचित होगा।
