
शुक्रवार उपाय
20 मई ज्येष्ठ शुक्रवार को आंवले की जड़ में इस तरह करें हल्दी और कलश समर्पित – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
हर हर महादेव
20 मई शुक्रवार का सबसे महत्वपूर्ण उपाय
शिवपुराण की कथा कहती है की आंवले के वृक्ष की जड़ के नीचे भगवान नारायण स्वयं इस गढ़ के नीचे विश्राम करते हैं।
आज का उपाय यह है कि एक चुटकी हल्दी को लेकर आंवले के वृक्ष के नीचे भगवान हरि हर महादेव के नाम से रख कर , उस टाइम आप का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए ।
एक चुटकी हल्दी के साथ एक लोटा जल्दी लेकर जाए और उज्जवल को पूर्व दिशा की ओर मुख करके आंवले के वृक्ष की जड़ों में डाल दे ।
अगर आप प्रयास करोगे की शुक्रवार से शुक्रवार, अष्टमी से अष्टमी और प्रदोष से प्रदोष तक आप हमेशा आंवले के वृक्ष के नीचे एक चुटकी हल्दी और पानी आंवले के पेड़ के नीचे आप हमेशा यह उपाय करोगे तो आपको 15 दिन तक आपकी हर मनोकामना आसानी से पूरी हो जाएगी ।
हर हर महादेव🙏
