
17 अप्रैल हर की पौड़ी कथा का उपाय, शिव कृपा पाने के लिए “7 आदतों मे से 1 आदत” जरुर डालें
आज 17 अप्रैल की हरिद्वार शिवमहापुराण कथा में गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने सभी से कहा अगर आप ये 7 आदतो में एक आदत भी अपने जीवन में धारण कर लोगे तो शिव की कृपा आप पर होना तय है जो इस प्रकर है
प्रतिदिन एक लोटा जल शिव जी को अर्पित करना शुरू कर दो या फिर श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम मंत्र , पंचाक्षर मंत्र, ओम नमः शिवाय मंत्र, सडाक्षर मंत्र का जाप करना शुरू कर दो , या 1 बेलपत्र अर्पित करना शूरु कर दो , या शिवलिंग पर स्पर्श करना हैं या मंदिर से सामने से शीश नवा के निकलना है। या मंदिर के शिखर का दर्शन करके निकल जाता है। इस प्रकार से कोई भी एक नियम रोज़ का बना ले
भस्मासुर की कथा के अनुसार जो इस प्रसार का नियम बना लेता है तो शिव की कृपा का उपयोग एक ना एक दिन होना तय है
( नोट – यह उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 17 अप्रैल को , हर की पौड़ी शिवपुराण कथा के दौरान बताया गया था )
