
आज शनिवार शाम को करे ये टोटके , शिव और शनि दोनो होगे प्रसन्न – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
सनातन परंपराओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. शनिवार के दिन हनुमान जी और शनिदेव की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है. इस दिन हनुमान जी और शनि देव की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन कुछ उपाय करने से आपका भाग्य बदल सकता है. जानिए वो खास टोटके जो आपको मालमाल बना सकते हैं.
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
शनिवार रात को अनार की कलम के द्वारा रक्त चन्दन से किसी भोजपत्र पर ‘ॐ ह्वीं’ मंत्र को लिखें और इसकी नित्य पूजा करें. इससे अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है. शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना खिलाने से शनि ग्रह की क्रूर दृष्टि दूर होती है और बिगड़े काम बनते हैं.
नौकरी के लिए उपाय
शनिवार को चीटियों को आटा अथवा मछलियों को दाना खिलाएं, इससे आपकी नौकरी में तरक्की होगी. शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं (साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज, काले कपड़े) का दान शनि की होरा एवं शनि ग्रह के नक्षत्रों (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा भाद्रपद) में दोपहर अथवा शाम को करना चाहिए.
पीपल के लिए जलाएं दीप
काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से निर्मित अंगूठी को अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें. यह उपाय शनि के प्रकोप से बचाता है. शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित कर उसकी सात बार परिक्रमा करें और सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष पर दीपक प्रज्ज्वलित करें. इससे आपको शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा और शनि दोष से मुक्ति मिलेगी.
सुंदरकांड का पाठ करें
शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें. शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से भी भाग्योदय होता है.
यह करे विशेष उपाय
शनिवार के दिन लोहा, काली वस्तुएं, छाता, उड़द की दाल, चमड़े के जूते इत्यादि नहीं खरीदना चाहिए। कहते हैं कि काले रंग की चीजें खरीदने से शनि का अशुभ प्रभाव शुरू हो जाता है।
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और साथ में काली उड़द या काले तिल भी शनिदेव को अर्पित कर सकते हैं।
शनिवार के दिन गरीब को दान करके या किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।
शनिवार के दिन लोहे की कोई ऐसी चीज जो शनि मंदिर में काम आ सके, मंदिर में दान करने से भी शनि शुभ फल देते हैं।
शनिवार के दिन सुबह सरसों के तेल की मालिश करके नहाना चाहिए।
शनिवार के दिन गेंहू पिसवाएं और कुछ काले चने भी इसमें मिला लें। इससे शनिदेव से आर्थिक समृद्धि का वरदान मिलता है।
इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे शनि का अशुभ फल समाप्त हो जाता है।
शनिवार के दिन काली चीटियों को आटा और शक्कर मिलाकर खिलाने से भी शनिदेव का अशुभ प्रभाव खत्म होने लगता है।
कहते हैं कि शनिवार के दिन बजरंग बली की पूजा से भी शनि के अशुभ फल कट जाते हैं। दिन में जब भी समय मिले हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का जाप करना चाहिए।
जो लोग शनि की ढैय्या से पीड़ित हैं उन्हें हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
शनिवार ही नहीं किसी भी दिन झूठ बोलना, छल करना, किसी को अपमानित करना, शराब पीना शनि को क्रुद्ध करता है। इसलिए शनि का शुभ फल चाहिए तो ये काम करने से बचना चाहिए क्योंकि शनि कर्म प्रधान देवता है।
