सुबह उठकर ये काम जरुर करें (Do this work in the morning)


यदि संसार में आपको भव सागर में से पार जाना है और जिंदगी सफल बनानी है तो काम करते रहो और राम जपते रहो।
सबसे पहले जब हम सो कर उठे तो हमें क्या करना चाहिए हम पहले तो यह निश्चित कर ले कि हमें उठना कब है हमें कब उठना चाहिए सूर्योदय से पहले सूर्य उदय से पहले जो लोग उठ जाते हैं कहते हैं कि सूर्योदय से पहले आपके घर में झाड़ू लग जाए आपका मेन गेट खुल जाए खिड़कियां खुल जाए और सूर्य का पहला प्रकाश आपके घर में आया तब तो आपके घर में सुख शांति और समृद्धि की कभी कमी नहीं हो सकती जीवन में दुख उन लोगों के आते हैं जिनके 8:00 बज गए और सूर्य भगवान आ गए और आपके घर का दरवाजा नहीं खुला हुआ है , खिड़किया नहीं खुली हुई है और आप सो रहे हैं। तो ऐसी दिनचर्या को आपको बदलना चाहिए।
सबसे पहले जब भी आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे तब सबसे पहले भगवान का स्मरण स्मरण जरूर करें भगवान का नाम लेते हुए विस्तार से उठे बिस्तर पर बैठ जाए और बैठकर कि भगवान का नाम जप करते हुए यह प्रार्थना करें कि आज आज का दिन हमें दिया उसके लिए बहुत ही धन्यवाद
सुबह उठते ही हमें दो काम सबसे पहले करना चाहिए पहला काम यह करना चाहिए कि पृथ्वी मां का वंदन और दूसरा हमारे हाथों का दर्शन , हमारे हाथों में अक्षय ऊर्जा होती है इसीलिए बिस्तर से उठने के बाद अपने हाथों को देखना चाहिए सबसे पहले पृथ्वी मां के दर्शन करें फिर उसके बाद अपने पैरो को पृथ्वी पर रखने से पूर्व उनको स्पर्श करें फिर स्नान करें ततपश्चात सूर्य को जल चढ़ाएं फिर अपने इष्टदेव का ध्यान करें और भजन और कीर्तन आदि करें , कई लोगों की आदत होती है कि सुबह उठते ही वे आईना देखने लगते हैं, जो कि वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ नहीं होता है। ऐसा करने से दिनभर आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रह सकता है।
बिना स्नान किए आपको कोई भी वस्तु ग्रहण नहीं करनी चाहिए यदि आप की तबीयत खराब है या आपकी उम्र ज्यादा है तो उस स्थिति में यह क्षमा योग्य है घर के बच्चों को अपने माता-पिता के चरण स्पर्श जरूर करने चाहिए। हमें अधिक से अधिक 8:00 तक स्नान कर लेना चाहिए
सूर्योदय तक जो लोग सोए रहते हैं उसकी आयु कम होती रहती है जितनी देर तक हम सोएंगे सूर्योदय के बाद उतनी आयु हमारी कम होती रहती इसलिए हमें सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिए और भगवान का ध्यान करना चाहिए
दिन का शुभारंभ हमेशा मंगलकारी व्यक्ति, सामग्री, जीव या दृश्य से करना चाहिए।
Jai gurudev dipawali per kya karne se Laxmi Mata ki kripa bani rahti hai
Pandit g pranam……kokila amasya kB aati hai
Pandit je Mera putra 18 sal ka h .wah padhae thik se nhi krta badmasi krta apne mata pita k baton ka amal nhi krta kya hamesha gussa krta h kya upaye kre.
Gru ji Mari artik stiti bahut kharab mary pati ki auu60 or Mari 56it bata 25 saal ka my par koi kam nano hy ky kary bahut parysan hy Mari madad kary my ap ko shiv ky rip my manti hu krpa kary
Guru gi. Mujha ek finesh company ma partner na ghotala kar fasa diya ma kafi disturb hu .Rupay ka bhi loss ho gaya.key karu