
14 मई वैशाख शानिवार सर्वार्थसिद्धि योग “1 पीपल का पत्ता 1 लोटा जल” – यह विशेष उपाय करना ना भूलें
श्री शिवाय नमस्तुभयम हर हर महादेव …आज है 14 मई और आज है वैशाख मास की अंतिम शनिवार तो आज के शनिवार के दिन आपको विशेष उपाय करना है यदि आपके जीवन में शनि के दोष को दूर करना चाहते हो या कोई भी समस्या हो जीवन में दूर करना चाहते हो तो आज के दिन बहुत महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं आज शनिवार के दिन सरवाद सिद्धि योग बन रहा है जो शाम को 5:00 बजे से शुरू हो रहा है इस शुभ घड़ी में आपको एक विशेष उपाय करना है पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा सुनकर उनकी उपायों को सरल विधि से आपको बताने का प्रयास करते हैं ताकि आप उनके उपाय को घर बैठे आसानी से समझ सके और कर सके।
शनिवार के दिन सबसे पहले आपको पीपल का पत्ता तोड़ना है शनिवार के दिन पीपल का पत्ता तोड़ा जाता है यदि पीपल का पत्ता नीचे गिरा हुआ है तो भी आप उसे साफ जल से धो करके प्राप्त कर सकते हैं पीपल का पत्ता लेने के बाद आपको एक कलश में शुद्ध जल भर लेना है और किसी भी पीपल के पेड़ के पास जाकर सबसे पहले उस कलश के जल को आधा जल आपको उस पीपल के पेड़ में समर्पित करना है तथा आधा शेष बचा हुआ जल तथा एक पीपल का पत्ता लेकर आपको शिवलिंग के पास जाना है और सबसे पहले शिवलिंग के ऊपर उस पीपल के पत्ते को रखकर उस पर जल अर्पित करना है जल अर्पित करते समय “पिपलेश्वर महादेव” का स्मरण करें यदि कोई भी शनि दोष हो तो इस उपाय से शनि दोष दूर होते तथा जीवन में कोई अन्य कोई भी तकलीफ कष्ट दूर हो तो आज के दिन पिपलेश्वर महादेव का स्मरण करके जल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूर्ण होगी , आज वैशाख मास के अंतिम शनिवार में यह विशेष उपाय जरूर करें तथा यदि जानकारी उपयोगी लगी हुई तो इस पोस्ट को शेयर करें तथा कमेंट में श्री सेवाएं नमस्तुभयम जरूर लिखें।
