
हरिद्वार कथा में गुरुजी ने बताये वैसाख महीने के उपाय – धन, यश, और निरोगी काया की होगी प्राप्ति
हरिद्वार की कथा में गुरु जी ने अभी तक ज्यादा उपाय नहीं बताया है पर 16 अप्रैल की कथा में उन्होंने वैशाख के महीने से संबंधित नए उपाय बताए हैं जो इस प्रकार है – वैशाख के महिने में प्रयास करना है कि एक कलश के अदर एक बेलपत्र डालकर वैशाख के कोई भी दिन शंकर भगवान को चढ़ा देना शिव को जल चढान से आपको धन, यश, और निरोगी काया की प्राप्ति होती है
16 अप्रैल की हरिद्वार शिवमहापुराण कथा में गुरु जी ने दुसरा उपाय यह बताया है कि 6 महीने तक आपके परिवार के सभी सदस्यों की समस्या दूर करने का उपाय बताया है इसका वर्णन आपको लिंग पुराण, स्कंद पुराण, शिव महापुराण में भी मिल जाएगा , अगर कोई घर में मिट्टी का शिवलिंग बना लेने पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने पर अर्थात जिस घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करके पूजा होती है । घर के सदस्य 1 बूंद भी उसमे समर्पित कर देते हैं तो 6 महीने तक घर के किसी भी सदस्य को मुसिबत का या कोई बड़े संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.. इतना महत्व है पार्थिव शिवलिंग का
( नोट – यह दोनो उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 16 अप्रैल को , हर की पौड़ी शिवपुराण कथा के दौरान बताया गया था )
जानकारी उपयोगी लगी होती है कमेंट बॉक्स में हर महादेव जरुर लिखे
