
“सुबह उठते ही करे वैशाख माह का ये आसान उपाय” – कभी कोई बड़ी बीमारी नहीं होगी :-
पंडित प्रदीप जी मिश्रा की हरकी पौड़ी शिव महापुराण कथा हरिद्वार में चल रही है जिसमें 18अप्रैल शिवमहापुराण कथा में गुरु जी ने बड़ी से बड़ी बीमारी के लिए एक उपयोगी की जानकारी दी, जो इस प्रकर है – वैशाख के महिने की शिवरात्रि में सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे के बीच में एक लोटा पानी उसमे थोड़ा सा बेलफल मिला लीजिए फिर बेलपत्र को पानी में डूबाकर निकलकर
उस पानी को शिवलिंग पर अपना रोग और बीमार को बोलकर अर्पित कर दो बाबा पर विश्वास करके चढाना भोले की कृपा होगी और बीमारी ठीक होना शुरू हो जाएगी
और बेलपत्र ना मिले तो मिट्टी के पत्र का पानी भी अर्पित कर सकते हैं वैशाख के महिन में शीतल जल को अर्पित करने से रोग बिमारी दूर हो जाती है
( नोट – यह उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 18 अप्रैल को , हर की पौड़ी शिवपुराण कथा के दौरान बताया गया था )
जानकारी उपयोगी लगी होती है कमेंट बॉक्स में हर महादेव जरुर लिखे
