pandit Pradeep ji mishra

झूठी है पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे के फेल होने की खबर, जानिये पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने क्या कहा

झूठी है पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे के फेल होने की खबर, जानिये पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने क्या कहा

सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया? यह खबर सोशल मीडिया और अखबारों में जमकर वायरल हो रही है, जबकि ऐसा नहीं है।  पं. मिश्रा ने इस वायरल खबर को साजिश बताया। उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म के विरोधी पिता को नहीं तोड़ पाए, तो बेटे को तोड़ने में लगे हैं। मेरे बेटे का रिजल्ट मार्च में ही आ गया था। इस झूठी अफवाहों के कारण राघव टेंशन में है। वह डिप्रेशन में चला गया इसलिए कुछ दिनों के लिए हमने राघव को उसके नाना के घर भेज दिया है।

यह है मामला

सोशल मीडिया और कई न्यूज प्लेटफॉर्म पर शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे के बारे में खबर चल रही है। कांग्रेस नेता व सीहोर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने भी दावा किया था कि पंडित जी का बेटा आठवीं में फेल हो गया है। उन्होंने पंडित जी पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि क्या पंडित जी ने बेल पत्र पर शहद अच्छे से नहीं लगवाया था या आधा अनुष्ठान किया था। लोगों ने इसका मजाक भी बनाया। कहा गया कि पंडितजी कथा में बच्चों को पास कराने का उपाय बता चुके हैं। पंडितजी खुद ही अपने बेटे को पास नहीं करा पाए।

फिर सच क्या है

वायरल खबरों का सच जानने के लिए दैनिक भास्कर ने इसका पता लगाया। पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे से भी बात की। भास्कर को उनके बेटे राघव की मार्कशीट मिली है, जिसमें वह पास है।

कथा में पंडितजी ने किया था दावा

पंडित जी ने दावा किया था कि यदि आपके बच्चे ने पढ़ाई नहीं की। पास ना होने की संभावना है तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा दीजिए और इस पर बच्चे का हाथ लगाकर इस पत्ती को शिवलिंग पर चिपका दीजिए। इससे चमत्कारिक परिणाम आएंगे। साल भर ना पढ़ने के बाद भी बालक जो सब्जेक्ट कुछ दिन भी पढ़ लेगा, तो उसे उस विषय में पास होने से कोई नहीं रोक सकता।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button