pandit Pradeep ji mishra

हरिद्वार में “पंडित प्रदीप मिश्रा जी का हुआ एक्सीडेंट” उनकी गाड़ी पूरी तरह पलट गयी

आज 15 अप्रैल को लगभग सुबह साढ़े 08:00 बजे हमारे गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया। गाड़ी पुरी तरह पलट गई। आज 15 अप्रैल की हरकी पौड़ी शिवपुराण कथा में गुरुजी ने बताया कि आज हम नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन करने गए थे 52 किलोमीटर ऊपर है , ऊंचाई पर है , रास्ता भी बहुत छोटा है। पास में से गंगा भी बह रही थी और जब हम वापस लौट रहे थे। नीलकंठेश्वर महादेव से लगभग पाँच किलोमीटर नीचे आये हुए। इसके बाद गुरुजी बताते हैं। हम तीन चार गाड़ियों से गए थे और जिस गाड़ी में हम बैठे थे वह गाड़ी पहाड़ से टकरा गई और पहाड़ से टकराने के बाद गाड़ी पूरी पलट गई। गुरुजी ने बताया कि गाड़ी एक पलटी खाई और चारों टायर ऊपर हो गए। इसके बाद गुरुजी ने बताया भोलेनाथ की कृपा थी। अगर गाड़ी एक और पलटी खा जाती तो वह जाकर सीधे गंगा में गिर जाती। इसके बाद गुरुजी ने बताया जब भी हम गाड़ी में चलते हैं ,  बैठते हैं तो श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम मंत्र  मंत्र बोलकर बैठते हैं। अगर तुम शिव की आराधना करते हो तो काल भी सामने आ जाता है तो महादेव स्वयं आकर खड़े हो जाते हैं , तुम्हें बचाने के लिए । हम सभी गुरुजी की अच्छी सेहत और भविष्य की कामना करते हैं और आज हम सभी कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमःस्थुभ्यम जरूर लिखे ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button