pandit Pradeep ji mishra

वर्ल्ड रिकॉर्ड , एक साथ 44 करोड़ अधिक लोगों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर की पूजा , पंडित प्रदीप जी मिश्रा

पूरे विश्व में 44 करोड से अधिक लोगों  पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया एवं पूजा अर्चना की मंगलवार को सावन मास शिवरात्रि का आयोजन किया गया था इस मौके पर हर हर महादेव घर घर महादेव की तर्ज पर पूरे विश्व में एक साथ सामूहिक रूप से ऑनलाइन घर घर पार्थिव लिंगों का निर्माण कर पूरे उत्साह और आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई जो आज तक का पूजा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

सावन के महीने में बीमारी व दुःखो से छुटकारा पाने के शिवपुराण के उपाय :- प्रदीप मिश्रा उपाय

▪️सावन का एक धुर्वा का उपाय जैसे की आप जानते हैं शिवलिंग पर गणेश जी ,कार्तिके जी अशोक सुंदरी ,कटी भाग ,जला धारी तथा शिव जी की 5 पुत्रियों का स्थान भी होता हैं। सावन के महीने में एक धुर्वा शिवलिंग के कटी भाग पर समर्पित कर उसे घर ले आये और 5 दिन तक उसका सेवन करें। इसके सेवन करने से किडनी से जुड़े रोग यहाँ तक की डायलसिस भी चल रहा होगा तो जड़ से छुटकारा मिल जायगा।

▪️सावन महीने का चमत्कारी उपाय दूर्वा चढ़ाने से कभी कोई बड़ी बीमारी आपको घेर नहीं सकती इसके लिए आपको सावन माह में किसी भी दिन दूर्वा भगवान शंकर के शिवलिंग का पानी जहा से गिरता हैं वहां दूर्वा को समर्पित करें। ऐसा करने से कोई भी बड़ी बीमारी आपको छू भी नहीं सकेगी।

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय

यदि आपकी कोई मनोकामना हैं या जीवन में संकट चल रहा हैं प्रदीप मिश्रा शिहोर वाले ने सावन महीने में मनोकामना पूर्ति के लिए कोई भी 108 वस्तुएँ (108 बेलपत्र या 108 चावल के दाने या108 फूल ) रोज समर्पित करें। शिव पुराण के अनुसार आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जायगी।

सावन के महिने मे मनोकामनापुर्ति के लिये के चमत्कारी उपाय

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ा 2 पात्र मे जल एक धार से शिवलिंग पर समर्पित करे और अपने मन की इच्छा या किसी रोग से मुक्ती कि प्रार्थना करे इससे आपकॆ दुख दुर होंगे.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button