वैशाख उपाय

“अक्षय तृतीया में इस चीज का एक चुटकी भी दान का हजारो गुना फल प्राप्त होगा”- गुरूजी स्वयं भी करेंगे इस उपाय को

3 मई 2022 को है अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती भी है और आपको एक ऐसा उपाय करना है जिसे गुरुजी ने बताया है की इस उपाय को वैशाख के महिने में जरूर करे और गुरुजी ने कहा है कि हम खुद इस उपाय को करेंगे

गुरुजी ने कहा की चने की दाल, जो, गेहु इन तीन चीजो से मिलकर बनता है सत्तू । आप चाहो बाजार से भी ले सकते हैं आपको 130 या 140 रुपये किलो में मिल जाएगा, आप खुद खाओ तो गीला करके खा लिजिये पर दान करे तो आप गीला या सुखा केसा भी दान कर सकते हैं…तो इस दिन आपको सत्तू का दान करना है गुरु जी ने कहा है वैशाख माह की अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती में इसका एक चुटकी भी दान किया है तो आपको काई गुना बढ़कर फल प्रप्त होगा , गुरुजी ने भी बताया की हम भी कुबेरेश्वर धाम में सहायता राशि से सत्तू का वितरण करेंगे

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का सबसे पसंदीदा भजन सुनने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/MGUzOeln6fA

सत्तू का आप सेवन भी कर सकते हो :-

गुरु जी ने बताया वैशाख माहिने में विशेष पकवान चढ़ाते है वो है  सत्तू ,  शायद ही किसी अन्य महीने  महादेव को सत्तू अर्पित किया जाता है वैशाख महीने में ही सत्तू का विशेष महत्व है , वैशाख में सत्तू को विशेष रूप से भोग में शामिल किया जाता है । चने की दाल, गेहु और और जो इन तीनों को गलाकर सेककर जो सत्तू तैयर किया जाता है किया जाता है उसे वैशाख के महीने में महादेव को अर्पित किया जाता है। और यह अक्षय तृतीया के दिन, परशुराम जयंती के दिन, पूर्णिमा के दिन, अमावस्या के दिन शंकर भगवान को अर्पित किया जाता है। इसके बारे में महादेव ने खुद कहा यह मेरी औषधि है और वैशाख के महीने में जो इसे खाएगा वह जिंदगी भर रोएगा नहीं, शरिर से स्वस्थ होगा, शिव महापुराण पुस्तक में इसका बहुत महत्व बताया है ।इस कारण वैशाख महीने में सत्तू का भोग लगाना चाहिए या सत्तू का सेवन करना चाहिए शरीर से अस्वस्थ हो या कोई भी बीमारी हो या कोई तकलीफ हो इसके उपयोग से सारी बीमारियां,  दुख, तकलीफ दूर हो जाती है

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभयम जरूर लिखें

अक्षय तृतीया के दिन “अखंड सौभाग्यवती वाला उपाय” जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/Z4vfBQ3gVm8

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का सबसे पसंदीदा भजन सुनने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/MGUzOeln6fA


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button