बुधवार उपाय

25 मई बुधवार ” 9 शमी पत्ते और 1 दीपक” से घर की हर समस्या होगी तुरन्त दूर – pandit Pradeep ji mishra

जेष्ठ का पवित्र महीना चल रहा है। आज बुधवार है और कल चतुर्थी तिथि है यानी कि बुधवार गणेश जी को समर्पित होता है और चतुर्थी किसी भी गणेश जी को समर्पित होती है। यह उपाय आप आज और कल भी  कर सकते हैं। यह उपाय केवल 9 शम्मी के पत्तों से करना है जिससे बुध ग्रह से जुड़े जो भी दोष होंगे वो सब दुर होगे । अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर अवस्था  में भी होगा तो वह भी मजबूत होगा। जिससे आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आपका दिमाग यानी कि मस्तिष्क भी तेज़ चलेगा । और आपके व्यापार में कोई भी समस्या आ रही है तो विघ्नहर्ता गणेश जी आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे ।l

उपाय बहुत ही आसान सा है हर कोई कर सकता है।
आपको 9 शमी के पत्ते लेने हैं लेकिन कई लोग बोलते हैं कि पूरी डाली लेलों लेकिन ऐसा नहीं करना है  । अगर आप का भाव शुद्ध हो तो एक शमी  का पता भी अगर आप चढ़ाते हैं तो आपको पूर्ण रूप से अच्छा फल मिलता है । तो आपको शमी की 9 पतिया लेनी है और इन 9 पतियों को लेकर आपको किसी भी शिव मंदिर में जाना है , जहां पर शिवलिंग हो। आप सभी को मालूम है कि गणेश जी का स्थान कहां पर होता है – शिवलिंग पर  । शिवलिंग पर सीधा भाग गणेश जी का माना जाता है। अगर आपका व्यापार सही ढंग से नहीं चल रहा है या घर में किसी भी प्रकार की समस्या चल रही है तो जो आपके पास 9 शमी के पत्ते है , उनमें से 5 पतों  को शिवलिंग के अगले भाग यानी जो स्थान गणेश जी का माना जाता है वहां पर चढ़ा दे और “ॐ ग° गणपते् नमः मंत्र “का 5 बार जाप करें।
एवं महिला अपने बच्चों की सद्बुद्धि के लिए भी कर सकती है। पीछे बचे 3 शमी के पत्ते श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ा दे जहां शिव जी का स्थान माना जाता है। अब आपके पास 1 शमी का पत्ता बच्चा है उस पत्ते को मंदिर की चौखट पर रखना है । जैसे ही आप यह क्रिया करके मंदिर से बाहर निकलेंगे ना तब आपको आपके उल्टे साइड मंदिर के परिसर में आपको 1 शमी का पत्ता रखना है और  1 दीप प्रज्वलित करना है ।
यह उपाय करते समय आपके मन में केवल एक  ही मनोकामनाएं होनी चाहिए जिसे आपकी यह मनोकामना आसानी से पूरी हो।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button