
नवग्रह कथा में बताया- परेशानियों को दूर करने के लिए “इस विशेष चन्दन का शिवलिंग पर लेपन कीजिये”
25 मई 2022 को लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गई है गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा की नवग्रह शिवपुराण कथा ।
हैदराबाद में चल रही है कथा इस पहले दिन में गुरुजी ने बताया काफी अच्छे अच्छे उपाय बताएं है।अगर आप दुखी है , आपका बिजनेस नहीं चल रहा है , अगर कोई परेशानी है तो यह बात जरूर करें।उपाय यह है कि आप रोज एक लोटा जल शिवलिंग पर अर्पित करना शुरू कर दे।अगर परेशानी आती है तो आपको बेलपत्र की जड़ को पीसकर चंदन तैयार कर लेना है।अगर आपको बेलपत्र ना मिले तो बेलपत्र के तने या डाली का भी उपयोग कर सकते हैं।बाद में उस चंदन को शिव मंदिर में ले जाकर शिवलिंग पर लेपन कर देना है । उसके बाद आप शिवलिंग पर एक लोटा साफ जल अर्पित कर दें।बेलपत्र माता पार्वती के अश्रु से उत्पन्न हुआ है।जब शिवलिंग पर चंदन का लेपन होता है तो आपके सभी शुभ कार्य होने शुरू हो जाते हैं।तो आपको इस उपाय से निश्चित लाभ मिलेगा और आपकी हर परेशानी आसानी से दूर हो जाएगी।
हर हर महादेव
